कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन मामले में होगी जांच प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर
रुद्रपुर पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने बीजेपी के जिला कार्यालय मैं पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से मुलाकात करते हुए कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और पूर्व सीएम विजय बहुगुणा मामले में परीक्षण कर कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने कहा जांच में जो आएगा उसके हिसाब से प्रणव और महिला नेत्री के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत
खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ता को फोन कर अभद्रता करने की ओडियो वायरल मामले पर कहा कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की बीजेपी में वापसी उनके द्वारा नहीं की गई थी बल्कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने ही लिखित में माफीनामा दिया था और कहा था कि वह अब अनुशासन में रहकर ही काम करेंगे | अध्यक्ष ने कहा कि पिछले काफी दिनों से कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के व्यवहार में भी काफी बदलाव आया था लेकिन अब उनकी एक ऑडियो वायरल हुई है जिसमें छात्र से अभद्रता का मामला सामने आया है उनके द्वारा पार्टी के नेताओं से मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ ही महिला नेत्री द्वारा पूर्व सीएम विजय बहुगणा के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के मामले में अध्यक्ष असहज नजर आए उन्होंने मीडिया द्वारा उठाये गए मामले में परीक्षण करने के बाद कार्यवाही की बात कही है उन्होंने कहा उन्होंने बीजेपी के पदाधिकारियो को मामले का संज्ञान लेकर परीक्षण करने को कहा है उन्होंने कहा जांच के बाद कारवाही की जाएगी।