जनरल ओबीसी एम्प्लॉइज एसोसिएशन की हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंचा

Share Now

नैनीताल। जनरल ओबीसी एम्प्लॉइज एसोसिएशन की प्रदेशव्यापी हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है। मामले में कोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए अगली सुनवाई अगले सप्ताह नियत की है। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश रंगनाथन व न्यायमूर्ति रवि विजय कुमार मलिमथ की खण्डपीठ ने मामले को सुनने के लिए दूसरी खण्डपीठ में रेफर कर दिया।देहरादून निवासी ललित कुमार ने जनहित याचिका दायर कर कहा है कि उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्प्लाइज एसोसिएशन के करीब डेढ़ लाख कर्मचारी पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ दो मार्च से हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से सभी राजकीय कार्य बाधित हो रहे हैं। हड़ताली कर्मचारियों द्वारा हाइकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। याचिकाकर्ता का यह भी कहना है कि या तो कर्मचारी अपनी हड़ताल वापस लें या हड़ताली कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाए।

error: Content is protected !!