सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए उपवास का समर्थन #पनेरू #प्रीतम

Share Now

  किच्छा

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के द्वारा प्रदेश सरकार की बुद्धि  शुद्धि के लिए एक दिवसीय उपवास के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु ने साथियों के साथ किच्छा  तहसील  परिसर में उपवास रखा एवं भगवान से प्रार्थना की कि इस संकट के दौर से जल्दी उत्तराखंड प्रदेश एवं देश निकलेगा तथा इससे से लड़ने के लिए भगवान उत्तराखंड प्रदेश की सरकार को अच्छी बुद्धि ताकत वह अच्छे निर्णय लेने के लिए सहायता प्रदान करें| उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की बुद्धि ठीक हो इसके लिए भगवान हम सब की प्रार्थना को सुनेंगे एवं प्रदेश सरकार शीघ्र ही जनता को हो रही परेशानियों को दूर करने में सक्षम होगी, ऐसा हम भगवान बद्री विशाल बाबा केदारनाथ जी भगवान भोले शिव शंकर जी आदि देवताओंसे प्रार्थना करते हैं|

प्रदेश महामंत्री हरीश पनेरु ने कहा कि आज किच्छा के अंदर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर बहुत ही खराब हालत है आए दिन उच्च स्तरीय जांचों के लिए किच्छा वासियों को इधर उधर भटकना पड़ता है, लेकिन प्रदेश की सरकार सोई हुई है|  किच्छा के स्थानीय विधायक सांसद मात्र भाषण बाजी और दिखावे तक सीमित हैं जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है | कोरोना की तीसरी लहर एवं ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए सरकार की ओर से कोई तैयारी नहीं दिख रही है| पनेरु ने क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद एवं प्रदेश सरकार से निवेदन करते हुए कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सरकार की ओर से अभी तक कोई तैयारी नहीं दिख रही है जबकि दूसरी लहर में प्रदेश की जनता एवं किच्छा की जनता ने काफी नुकसान उठाया | उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार चाहती तो 1 साल के अंदर इससे इस लहर से लड़ने के लिए तैयारी कर सकती थी,  लेकिन ऐसा नहीं हुआ | किच्छा को भी उसका भारी नुकसान उठाना पड़ा अब तीसरी लहर एवं ब्लैक फंगस से लड़ने के लिए किच्छा की स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य विभाग स्थानीय प्रशासन तैयार नहीं दिखता है, इसलिए इस उपवास के माध्यम से सरकार को क्षेत्रीय विधायक को क्षेत्रीय सांसद को स्थानीय प्रशासन को भगवान सुद्धि बुद्धि दे एवं इस बीमारी से लड़ने के लिए कारगर कदम उठाने में सक्षम हो ऐसी हम भगवान से प्रार्थना करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!