देहरादून। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के पावन अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा की अर्धवार्षिक पत्रिका “उदभव” का विमोचन आज बेबी रानी मौर्य, उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक खजान दास एवं विधायक उमेश शर्मा काऊ ने विधिवत रूप से किया। विमोचन से पूर्व उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधानसभा की अर्धवार्षिक पत्रिका “उदभव” में विधानसभा परिसर की संचालित गतिविधियों के संबंध में इस अंक में उल्लेख किया गया है। पत्रिका इससे पूर्व तीन बार विधानसभा द्वारा प्रकाशित की गई है वहीं चैथी बार पत्रिका का पुनर्जीवन किया गया है।पत्रिका में संसदीय आलेखों, अध्यक्ष की भूमिका विषय पर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा लिखे गए आलेख, विगत वर्ष उत्तराखंड विधानसभा के संपन्न कराए गए सत्रों का विस्तृत सारांश, उत्तराखंड के लोक खाद्यान्न एवं संस्कृति के बारे में वैज्ञानिक लेख सहित लोक पर्व पर आधारित लेखों का समावेश किया गया है।
इस अवसर पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पत्रिका के पुनर्जीवन पर विधानसभा के कर्मीकों को बधाई दी।राज्यपाल ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित होने के बाद प्रेमचंद अग्रवाल जी ने विधानसभा परिसर में नवीन पहल की एक लंबी श्रृंखला स्थापित की है।उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में कई नवीन कार्य किए गए हैं साथ ही सत्र के दौरान सदन में कुशलता पूर्वक संचालन किया जाता है।इस अवसर पर राज्यपाल ने सत्र के दौरान सदन में विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र से संबंधित विषयों को पटल पर उठाए जाने एवं उनके समाधान के के विषय पर भी चर्चा की। वहीं राज्यपाल ने उत्तराखंड में महिलाओं की स्थिति को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए सभी से आह्वान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उदभव पत्रिका के माध्यम से विधानसभा में संचालित होने वाली प्रक्रियाओं एवं गतिविधियों के संबंध में आम जनमानस को जानकारी प्राप्त होगी।श्री अग्रवाल ने इसके लिए संपादन मंडल को अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी। विधायक खजान दास ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष नए-नए कार्यों के माध्यम से सभी को प्रेरित करते आ रहे हैं।वहीं विधायक उमेश शर्मा काऊ ने कहा कि पत्रिका को पुनर्जीवित कर विधानसभा अध्यक्ष ने साहित्य के प्रति अपने प्रेम को प्रदर्शित किया है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कई साहित्यकारों द्वारा अपने विचार रखे गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चंद्रगुप्त विक्रम, विभाग संपर्क प्रमुख विशाल जिंदलन मनीष चंद्र, महानगर संपर्क प्रमुख मयंक, कवि श्रीकांत श्री, अरविंद चैहान, चमन पोखरियाल, बिना बेंजवाल, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, अनुसचिव नरेंद्र रावत, उपसचिव चंद्र मोहन गोस्वामी, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार गुणवंत, अनु सचिव हेम पंत, हेम गुरानी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन भारत चैहान द्वारा किया गया।