आतंक का पर्याय बना गुलदार, घर मे घुसकर फरमाने लगा आराम।

Share Now

टिहरी देवप्रयाग- कीर्तिनगर ब्लॉक

देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र के कीर्ति नगर ब्लॉक के टकोली गांव क्षेत्र में गुलदार का आतंक
लंबे समय सेे गुलदार के खौफ से डरे सहमे ग्रामीणों उस वक्त और बुरी तरह डर गए जब उन्हें पता चला कि गुलदार गांव केे ही खाली पड़े घर में जा घुसा है । तत्काल सूचना पर वन विभाग की टीम मौकेेे पर पहुंची तो पाया कि गुलदार बीमार चल रहा है और इसी के चलते वह आराम के लियेे घर में घुसा है डीएफओ नरेंद्र नगर खुद मौके पर पहुंचे और उन्होंने गुलदार को पिंजरे में कैद कर रेस्क्यू सेंटर हरिद्वार भिजवाया ।

उन्होंने बताया कि गुलदार की उम्र करीब 12 वर्ष है और उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं है बीमार गुलदाार को वन विभाग की साथ ले गयी टीम किंतु गांव में अभी भी गुलजार का खौफ कम नहीं हुआ है दरअसल लोगों को डर है की मवेशियो पर हमला करने वाला यही बीमार गुलदार है या कोई और।

भगवान सिंह पौडी

देवप्रयाग विधानसभा कीर्ति नगर ब्लॉक के टकोली गांव में आजकल गुलदार का आतंक बना हुआ है , गुलदार ग्रामीणों के कई मवेशियों को अपना निवाला बना चुका है । टकोली गांव के लोग शाम ढलते ही गुलदार के डर से डरे सहमे अपने घरों में दुबक जाते हैं, कई बार वन विभाग से शिकायत करने पर सूचना मिलते नरेंद्र नगर डिवीजन के डीएफओ ने स्वयं मौके पर पहुंच गुलदार को पकड़ने में कामयाबी पाई, डीएफओ का कहना था कि गुलदार की हालत ठीक ना होने के कारण वह गांव के किसी खंडहर भवन में जा घुसा जहां वन कर्मियों ने उसे पकड़ने में कामयाबी हासिल की इस गुलदार को हरिद्वार के चिड़ियापुर रेंज में छोड़ा जाएगा।

हेमंत बिष्ट क्षेत्र पंचायत टकोली
डीएफओ नरेंद्र नगर डिवीजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!