करोड़ों की जमीन पर चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी के इंदिरा नगर के कंपनी बाग में नगर निगम ने भारी फोर्स के साथ अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया, जहां कुछ लोग अतिक्रमण कर करोड़ों की 4 बीघा जमीन पर अवैध कॉम्प्लेक्स बना रहे थे, नगर निगम की नजूल भूमि पर बड़े पैमाने पर भूमाफियाओं की नजरें गड़ी थी, लिहाजा आज नगर निगम ने भारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर जेसीबी से अतिक्रमण को ध्वस्त कर निर्माण का सारा सामान जब्त कर लिया। मौके पर यह भी जानकारी मिली है कि कुछ भू माफियाओं ने नगर निगम की निगरानी की इस जमीन को बेच भी दिया है, लिहाजा अब अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं फिलहाल प्रशासन की इस कार्रवाई को देखते भू-माफिया और अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
विजेंद्र सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम