सोना लेकर फरार हुए कारीगर गिरफ्तार
हल्द्वानी
सोने चांदी और हीरे का व्यवसाय विश्वास पर ही चलता है ऐसे में आभूषण बनाने के नाम पर सोना लेकर फरार हुए कारीगर ने इस विश्वास को तोड़ दिया | पुलिस ने चार ऐसे शातिर चोरो को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है |
हल्द्वानी में एक सर्राफा व्यापारी को 11 लाख के सोने का चूना लगाकर फरार हुए चार शातिर कारीगरों में से एक को हल्द्वानी पुलिस ने पश्चिमी बंगाल से गिरफ्तार कर किया है जिससे 30 ग्राम सोना बरामद हुआ है। जिसे हल्द्वानी लाकर कोर्ट में पेश किया जा रहा है, दरअसल पश्चिम बंगाल के 4 कारीगर एक माह पहले हल्द्वानी के टीपी नगर क्षेत्र के एक सर्राफा व्यापारी से 11 लाख रुपये कीमत का 210 ग्राम सोना लेकर फरार हो गए थे। सर्राफा कारोबारी ने कारीगरों को सोने के आभूषण तैयार करने के लिए यह सोना दिया था, जिसे लेकर वह फरार हो गए जिसके बाद देवलचौड़ स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स स्वामी अतुल वर्मा ने हल्द्वानी कोतवाली में रिपोर्ट शिकायत दी थी पुलिस ने इस पूरे मामले में छानबीन करती हुए पश्चिमी बंगाल से एक आरोपी तपस दंडपात को गिरफ्तार किया है।
प्रमोद साह, सीओ हल्द्वानी