कोरोना से मुक्ति के लिए 125 बार किया हनुमान चालीसा का पाठ

Share Now

ऋषिकेश। कोरोना मुक्ति के लिए डोईवाला के हिन्दू संगठनों ने 125 बार हनुमान चालीसा का पाठ किया। रविवार को डोईवाला के गोवर्धन मंदिर में भाजपा, विश्व हिन्दू परिषद,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बजरंग दल व क्षेत्रवासियों ने कोविड-19 वायरस संक्रमण के खात्में के लिए 125 दिए जलाए। लोगों ने 125 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग बली से देश को कोरोना मुक्त करने की प्रार्थना की। हिंदुत्व प्रेमियों ने कहा कि भगवान बजरंग बली सभी कष्ट को हरने वाले हैं। इन दिनों देश कोरोना संक्रमण से जू्झ रहा है। ऐसे में बजरंग बली ही लोगों को इससे छुटकारा दिला सकते हैं। इस दौरान सभी ने कोरोना से लड़ने के लिये भय, छुआ-छूत व घृणा की भावना को समाप्त कर सेवा, सहयोग व सद्भावना विकसित करने का संकल्प लिया। साथ ही उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के परिवार के स्वास्थ्य होने की कामना भी की। मौके पर विजय बख्शी, मनीष धीमान, कामेश रावत, चंद्रकला गेरोला, मंदीप बजाज, वेद प्रकाश कंडवाल, हेमराज, सरदार बलजीत सिंह, सरदार जसपाल सिंह, प्रवीण कन्नौजिया, निशांत मिश्रा, आयुष काला, अंकित बिजल्वान, प्रीतम पाल, सुरेश पाल, अरविंद नेगी आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!