आंगनवाड़ी कर्मचारियो की रोज़मर्रा की दिक्कताओ के समाधान के लिए जल्द ही विभागीय मंत्री से मिलने का आश्वासन देते हुए संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने हरिद्वार मे बैठक कर कार्य करिणी का गठन किया |सोमवार को उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक जिला हरिद्वार ज्वालापुर में श्रीमती सुशीला खत्री ,प्रदेश महामंत्री की अध्यक्षता में की गई |
बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की समस्याओं पर चर्चा की गई , साथ ही जिले की नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से श्रीमती ममता बादल को जिला अध्यक्ष एवं श्रीमती चित्रा शर्मा को जिला मंत्री चुना गया|नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय कभी भी समय पर नहीं आता है और न ही भवन किराया समय पर मिलता है | उन्होने बताया कि लगभग 3 वर्ष से उन्हे भवन किराया नहीं मिला है |
सर्व सम्मति से तय किया गया कि रिटायरमेंट के समय कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को जो भी धनराशि महिला कल्याण कोष के माध्यम से मिलती है, उसे समय पर देने कि व्यवस्था की जाय ताकि उन्हे बाबुओ के चक्कर न काटने पड़े | बैठक में यह भी समस्या उठाई गई कि सीबीई की बैठक, जैसे गोद भराई, राशन के कार्यक्रमों में जो सामग्री खर्च होती है उसका पैसा नहीं दिया गया है ,मोबाइल का रिचार्ज भी नहीं मिल रहा है|
प्रदेश महामंत्री सुशीला खात्री ने भेरोसा दिलाया कि जल्द ही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल माननीय मंत्री जी को इन सभी समस्याओं से अवगत कराएगा |नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष ममता बादल सुझाव दिया कि हाईकोर्ट में जो स्टे लगा है उस पर जल्द सुनवाई के लिए प्रयास किया जाना चाहिए , इसके लिए 45 साल से ऊपर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया कि वह भी संगठन द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें।
बैठक में उपस्थित प्रभा गिरी, प्रभा शर्मा , रुकमणी खरे, सारिका, बबीता, रीता सक्सेना ,उर्मिला ,सविता ,पूनम आदि कार्यकत्रियों शामिल हुई।