हरीश रावत को मुख्यमंत्री घोषित नहीं किया तो काँग्रेस को नुकसान? – पहले भी कॉंग्रेस कई राज्यो मे सीएम घोषित करती रही है, परंपराए कोई ईश्वरीय आदेश नहीं- हरदा

Share Now


हरीश रावत का बड़ा पलटवार।
कांग्रेस में 2022 के रण का सेनानायक घोषित करने को लेकर तकरार  बढ़ती जा रही है|

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी स्वीकार करते है कि बीजेपी विधान सभा चुनाव 2022 को युद्ध कि तरह लड़ रही है , इसके लिए बूथ से लेकर सरकार बनने तक का नेटवर्क तैर किया गया है और उसी के अनुसार काम किया जा रहा है जबकि काँग्रेस अभी भी असमंजस मे है यदि ऐसा चलता रहा तो काँग्रेस जीती हुई बाजी हार सकती है | बिपक्ष से ज्यादा अपनी ही दल के निशाने पर रह ए हरदा ने अपने 55 वर्ष कि सेवा कि तुलना मे 10 से 15 वर्ष कि सेवा वाले कार्यकर्ताओ को अपनी हद मे रहने कि हिओदायत भी दी है

रूद्रप्रयाग पहुचे पूर्व सीएम हरीश रावत ने कांग्रेस के उन तमाम नेताओं पर अब जुबानी बांण छोड़ने शुरू कर दिए हैं जो उनके हाईकमान से सेनानायक घोषित करने की मांग पर उन्हें परम्पराओं का हवाला देकर घेरने की कोशिश कर रहे थे, हरीश रावत ने कहा कि परम्पराऐं किसी ईश्वरीय आदेश से तय नहीं हुई हैं, कांग्रेस में पहले से ही मुख्यमंत्री घोषित करने की परिपाटी रही हैं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली केरल में ऐसा ही हुआ है, हरीश रावत ने इसके बाद इससे भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि हम जानते हैं कि कांग्रेस में क्या होता रहा है, हम लोग लगातार कांग्रेस का हिस्सा रहे हैं, जो लोग अभी कांग्रेस में आए हैं, मेरे 55 साल के तुलना में उनके 10-15 साल में बड़ा अन्तर है।
– हरीश रावत, पूर्व सीएम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!