धरासू-मैहर मोटर मार्ग पर भीषण हादसा – एक महिला की मौत, चार बच्चे घायल
🗓️ रिपोर्ट: मेरु रैबार न्यूज | उत्तरकाशी, 6 जून 2025
उत्तरकाशी जनपद से एक दुखद और दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। धरासू मैहर गांव मोटर मार्ग पर एक ऑटोकार वाहन गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना की सूचना मिलते ही धरासू थाने से पुलिस टीम, टीआरएफ, और दो एंबुलेंस वाहन घटनास्थल के लिए तुरंत रवाना हुए।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त वाहन की संख्या UK09B6960 बताई जा रही है, जिसमें सात लोग सवार थे। हादसे में एक महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य छह घायल हैं।
घायलों में चार बच्चे, एक पुरुष और एक अन्य महिला शामिल हैं। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा और निजी वाहनों की सहायता से चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है।
पुलिस विभाग के अनुसार, यह हादसा मड़गांव क्षेत्र में हुआ। घायलों में एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर किए जाने की संभावना है।
मृतक का नाम- श्रीमती वन्दना देवी पत्नी श्री मंगल मोहन मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-30 वर्ष
घायलों का विवरणः –
1- श्री मनीष पुत्र श्री सुरेश प्रसाद निवासी ग्राम पुजारगांव पट्टी भण्डारस्यू तह0 डुण्डां जनपद उत्तरकाशी उम्र-28 वर्ष (चालक)
2- श्रीमती कविता देवी पत्नी श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी तह0 चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी उम्र-29 वर्ष
3- कु0 नन्दनी पुत्री श्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष
4- दिव्यम पुत्र श्री मंगल मोहन निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-06 वर्ष
5- देवान्श पुत्र श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-04 वर्ष
6- दीपक पुत्र श्री गणेश मिश्रा निवासी ग्राम गमरी उपरोक्त उम्र-08 वर्ष
फिलहाल पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं।
🕯️ जनता से अपील:
मेरु रैबार की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना।
साथ ही हम सभी वाहन चालकों से अपील करते हैं कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन संचालन के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरतें।
📸 हादसे से जुड़ी तस्वीरें और ग्राउंड रिपोर्ट के लिए जुड़े रहें Meru Raibar के साथ।
