विधान सभा अध्यक्ष पद पर रहते हुए बैक डोर भर्ती और वित्त मंत्री बनते ही फाइल स्वीकृति कर जमा की गई अकूत संपत्ति की खरीद फरोख्त मे मंत्री का बेरोजगार बेटा लाखों की स्टैम्प की चोरी कर रहा है और मंत्री जीएसटी बिल लाओ इनाम पो का लाली पॉप खिला रहे है ये आरोप ऋषिकेश से काँग्रेस नेता जयेन्द्र रामोला ने पत्रकार वार्ता मे उत्तराखंड के वित्त मंत्री लगाए है
ऋषिकेश से विधायक और कैबनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की मुश्किलें अभी थमने का नाम नहीं ले रही हैं । इससे पहले विधानसभा बैक डोर भर्ती मामले में अग्रवाल पर आरोप लगे तो अब मंत्री और उनके बेटे पीयूष अग्रवाल पर कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला ने भी गंभीर आरोप लगाए हैं ।
रमोला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा वित्त और शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और उनके बेटे पीयूस अग्रवाल ने जमीन की खरीद फरोख्त में लाखों रुपए के स्टैम्प की चोरी है। कांग्रेस नेता जयंत रमोला ने आरोप लगाए हैं कि कैबिनेट मंत्री एक तरफ जीएसटी बिल लाओ और इनाम पाओ स्कीम के जरिए व्यापारियों से जीएसटी जमा करने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे और खुद कैबिनेट मंत्री जीएसटी और स्टैम्प मे चोरी कर रहे हैं ।
प्रतिबंधित इलाके की जमीन पर सिर्फ मंत्री के पुत्र को अनुमति मिल जाती है अन्य को नहीं । वही जमीन खरीद मे आधार कार्ड डोईवाला का लगाया जाता है जबकि रजिस्ट्री मे ऋषिकेश का पता लिखाया जाता है ?
रामोला ने आरोप लगाया कि मंत्री के बेटे पीयूस अग्रवाल ने नरेंद्र नगर टिहरी गढ़वाल में 167 दशमलव 28 वर्ग मीटर भूमि खरीदी थी जिसके अंदर दिखाया गया था कि इस भूमि मे किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया गया है और इसमें कोई पेड़ है जबकि इस भूमि पर विक्रेता का घर बना हुआ जो आज भी मौजूद है
3
प्रेमचंद अग्रवाल अब क्या संकट में पड़ गए हैं ?प्रेमचंद अग्रवाल को लेकर अब क्या सवाल उठ रहे हैं ? प्रेमचंद अग्रवाल की परिवार पर क्या-क्या आरोप लग रहे हैं ? प्रेमचंद अग्रवाल इन तमाम मामलों पर क्या सफाई दे पाएंगे ?
प्रेमचंद्र अग्रवाल को लेकर पहले से ही बहुत ज्यादा विवाद जुड़े हुए हैं और एक बार तो मंत्री पद से उनकी छुट्टी की बात भी सोसल मीडिया पर वायरल हो रही थी ऐसा तो कुछ नहीं हुआ किन्तु अब एक नई शिकायत नया आरोप प्रेमचंद अग्रवाल पर लग रहा है उनके खिलाफ ऋषिकेश कांग्रेस ने हल्ला बोला है
लाखों के स्टांप चोरी के साथ-साथ 420 ई का भी आरोप जयेन्द्र रमोला ने प्रेमचंद्र अग्रवाल के बेटे पर लगाए हैं । जमीनों की खरीद-फरोख्त के मामले में पहले भी कुछ शिकायतें हैं लेकिन इस बार हमला उनके बेटे के सहारे वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर बोला गया है सवाल यही उठाए गए हैं कि इंसाफ कैसे होगा जांच कब होगी