कोरोना कर्फ्यू के दौरान घरो में कैद लोगो को शराब की होम डिलीवरी देने वाले शराब तस्करों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना सुरु कर दिया है | कर्फ्यू के दौरान शराब के ठेके बंद है पर महँगी दरो पर शराब सीधे आपके घर तक पहुचाने की भी वयवस्था लम्बे समय से चल रही थी | ऋषिकेश में चेकिंग के दौरान पुलिस को एक साथ तीन सफलताये मिली है |
ऋषिकेश
अमित कण्डियाल
कोरोना संक्रमण के बीच भी नहीं थम रहे अवैध शराब तस्करी के मामले
कोरोना संक्रमण के चलते भी अवैध शराब तस्करों के कारनामे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऋषिकेश में पुलिस ने तीन अलग – अलग जगह से अवैध शराब तस्करी कर रहे अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
ऋषिकेश में चैकिंग के दौरान 1 कार से 10 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी है , जबकि कार में मौजूद तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। दूसरी कार्रवाई के दौरान अंग्रेजी शराब के 18 हाफ के साथ एक आरोपी को धर दबोचा हैं।और तीसरी कार्यवाही के दौरान स्कूटी सवार एक आरोपी के पास से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की हैं। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।