मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने स्वतंत्रता दिवस देश के विभिन्न स्थानो पर किया झंडा रोहण

Share Now

*दिल्ली: मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन ने स्वतंत्रता दिवस देश के विभिन्न स्थानो पर कोविड 19 नियम के मध्य नज़र रखते हुये किया झंडा रोहण “

हरीश असवाल दिल्ली

*मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण संगठन(ट्रस्ट) ने मानाया अलग अलग राज्य में स्वतंत्रता दिवस ,दिल्ली संगठन द्वारा कोविड 19 को देखते हुये पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मास्क बाँटकर कर किया जन जागरूकता अभियान जिसमें मौजूद राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक डेढ़ा ,प्रदेश अध्यक्ष राकेश पाल, प्रदेश महासचिव एवं चैयरमैन सुभाष शर्मा ,प्रदेश मीडिया प्रभारी हरीश असवाल ,जिला अध्यक्ष अजय राजपूत, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ,ज़िला कोर्डिंनेटरसुमित कुमार मंडल अध्यक्ष कृपाल सिंह ,जिला महासचिव रवि शंकर सिंह ,मंडल सह-सचिव असलम खान ,गौरव राजपूत ,अमित सिंह , के द्वारा किया गया ।


संस्थाएँ के मध्य प्रदेश इंदौर राजेंद्र नगर ,राउ, विजय नगर कोतवाली टीम द्वारा पुलिस स्टेशन पर झंडा रोहण के साथ कोरोंना योद्धाओ पुलिसकर्मी , सफ़ाईकर्मी के मनोबल हेतु सम्मान पत्र से प्रभारी सहित समस्त थाना स्टाफ़ और सफ़ाईकर्मीयों को सम्मानित किया संस्था में मौजूद पदाधिकारी देवेंद्र सोनी ,महिपाल वाघेला,ओम् परमार,अभिषेक पाठक ,राहुल मालवीय,अनुराग शर्मा,कपिल सोलंकी, हिमांशु जिंदल द्वारा किया गया ।
सेंट्रल कोतवाली थाना इंदौर को भी क़ोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर संस्था के सम्बंधित पदाधिकारी रिंकु पीपले, प्रहलाद संकेत,गणपति यादव, द्वारा सम्मानित किया गया ।
उत्तरकाशी टीम द्वारा एसपी पंकज भट्ट को कोरोना मॉनिटरिंग योद्धा समान पत्र , गुलदस्ता से सम्मानित किया गया मौजूद पदाधिकारी जय सिंह असवाल , हेमपाल असवाल, अमित असवाल,पंचम राणा , राजेंद्र पोखरियाल द्वारा किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!