बस्तियों के चिन्हीकरण में नहीं होगा जरूरतमंदों का अहित, कांग्रेस कर रही राजनीतिः चौहान

Share Now

देहरादून। भाजपा ने बस्तियों के चिन्हीकरण को लेकर भरोसा दिलाया है कि सरकार पहले भी जनहित में अध्यादेश लेकर आई थी और आगे भी किसी जरूरतमंद का अहित नहीं होने दिया जाएगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने कहा कि भाजपा अन्त्योदय के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी हैं, लेकिन कांग्रेस इस संवेदनशील मुद्दे पर सरासर राजनीति कर रही है और भ्रम एवं अफवाह फैलाने का काम कर रही है। चैहान ने न्यायालय के निर्देश पर नदी किनारे बस्तियों में अतिक्रमण हटाने के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन को उन्होंने पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया है। क्योंकि अभी तक ध्वस्तीकरण या इस तरह की कोई भी कार्यवाही नही की गई हैं। वहीं सभी जानते हैं कि यह समूची प्रक्रिया एनजीटी के निर्देशों पर ही क्रियान्वित की जा रही है । जिसका सरकार अध्यन कर रही है और जनता के हित के मद्देनजर कोई न कोई समाधान निकाल लिया जाएगा। सरकार की प्रारंभ से प्राथमिकता रही है कि किसी के सर से छत न छिने और किसी को कोई भी हानि न हो। यही वजह है कि दो बार, पहले 2018 फिर 2021 में 3-3 साल के लिए अध्यादेश लाकर प्रभावित लोगों को राहत देने का काम हमारी सरकारों ने किया है। फिलहाल अभी अक्टूबर तक इस अध्यादेश की मियाद शेष है और जनहित के संदर्भ में भाजपा संगठन और सरकार की प्रतिबद्धता भी स्पष्ट है। इस मुद्दे पर स्वयं सरकार एवं प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से भी विश्वास दिलाया कि प्रदेश की चिन्हित बस्तियों में किसी भी प्रभावित परिवार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन और बयानों को पूरी तरह सस्ती और असंवेदनशील राजनीति करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके नेता जनहित से जुड़े इस मुद्दे पर न्यायलय के निर्णय को लेकर भ्रम और अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं । आज उनका एक ही लक्ष्य सिर्फ महापौर और पार्षद की कुर्सी पर कब्जा करना है । इसके लिए गरीबों को उनके घर छीनने का झूठा डर  दिखारहे है। वहीं इस सबके लिए सरकार को दोषी ठहराने की अफवाह  फैलाई जा रही है। क्योंकि यदि कांग्रेस और उनके नेताओं को थोड़ी भी चिंता इन प्रभावित गरीबों की होती तो अपनी सरकारों में उनके लिए वो सभी कदम उठाती जिनके झूठे वादे वे करते फिरते हैं। जबकि सच्चाई यह है कि अपनी सरकारों में वोट बैंक के लालच में उनकी जिंदगी को खतरे में डालते हुए डेंजर जोनों में बसाने का काम किया।  आज भी वे उनके भविष्य की चिंता किए बगैर, झूठे आश्वासन देकर सरकार के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं। चैहान ने जोर देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस की इसी सस्ती, झूठी और अफवाह फैलाने वाली राजनीति से अच्छी तरह वाकिफ है। जनता किसी भी तरह से उनके झांसे में नहीं आने वाली है। प्रदेशवासियों की तरह इन बस्तियों में रहने वाले सभी लोगों को भाजपा सरकार पर पूरा भरोसा है। साथ ही विश्वास दिलाया कि पहले की भांति आगे भी किसी भी तरह से उनका अहित नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!