अंतकाल में इंसान मौत से नहीं, मोह से डरता है : सुधांशु महाराज

Share Now

देहरादून। विश्व जागृति मिशन के अपर तुनवाला आनन्द देव लोक आश्रम में हुए सत्संग में संत सुधांशु महाराज के 14 मई के आयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं को भगवा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। वीडियो प्रोजेक्टर से ऑनलाइन प्रवचन करते हुए सुधांशु महाराज ने कहा अंत काल में इंसान मौत से नही, वरन मोह से डरता है। इसलिए मोह के बंधन काटने के लिए सतगुरु की शरण जरूरी है।
आचार्य कुलदीप पांडे ने कहा जिस प्रकार मां हमें चलना बोलना सिखाती है, उसी प्रकार सतगुरु शिष्य को आध्यात्मिक ज्ञान सिखाकर भगवान के साथ जोड़ते हैं। सुधांशु महाराज के सफल आयोजन में कर्मवीर आचार्य कुलदीप पाण्डेय, प्रधान सुधीर शर्मा, महामंत्री प्रेम भाटिया, प्रचार मंत्री भूपेन्द्र चढ़डा, आरडी सिंघल, तेज कुमार, हरीश भट्ट, विजय खत्री, कैलाश चंद्र जायसवाल, जगदीश पोखरियाल, अश्वनी खुराना, नन्द लाल, रमेश मेहता, सुरेन्द्र बागला, मनीष सेठ, रमेश थपलियाल, हरेन्द्र सिंह पुंडीर, विजय भूषण गवाड़ी, सरदारी लाल भल्ला, रमेश वर्मा, राजेन्द्र सिंह सोलंकी, रोशन लाल, सुषमा भाटिया, रंजना खत्री, रमन आचार्य, गीता भाटिया, शिल्पी सेठ, ऊषा चड्ढा, अनिता अग्रवाल, पूनम सोनी, प्रवीण वर्मा, रमेश अरोड़ा, पुष्पा नौटियाल, विनीता सेठ, अनुराधा शर्मा आदि को भगवा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!