आप की सरकार में 24 घंटे बिजली, महीने का बिल शून्यः गोपाल राय, कैबिनेट मंत्री,दिल्ली

Share Now

देहरादून/किच्छा। आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज किच्छा विधानसभा पहुंचे जहां उन्होंने लोगों के साथ नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहले उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था ,लेकिन यहां पर विकास ना होने के चलते यहां के लोगों ने एक बहुत बड़ा आंदोलन लड़ा, जिसके बाद अलग राज्य उत्तराखंड मिला । यहां के लोगों ने इस प्रदेश के लिए कई सपने देखे थे लेकिन आज तक वह सपने कांग्रेस और बीजेपी की सरकार साकार नहीं कर पाए। उत्तराखंड की जनता 21 सालों से वोट देते हुए आई है ,यहां कभी कांग्रेस तो कभी बीजेपी ने अपनी सरकार बनाई लेकिन जनता का भला किसी ने नहीं किया। 21 सालों से लोग दोनों पार्टियों का भार उठा रहे हैं।
इन 21 सालों में सरकार बदली ,नेता बदले ,मंत्री बदले ,लेकिन प्रदेश और लोगों की तस्वीर और तकदीर नहीं बदली । जो समस्याएं पहले थी वो समस्याएं आज भी जस की तस है। सरकारी स्कूल बदहाल हो चुके हैं ,अस्पतालों में ताले लटके हुए हैं ,बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है ,महंगाई लगातार बढ़ रही है ,लेकिन यह नेता फिर बेशर्मी से जनता के बीच आकर अपने लिए ही वोट मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21 साल से लोगों के पास विकल्प नहीं था। अब उत्तराखंड का चुनाव रोचक होने जा रहा है क्योंकि इस चुनाव में ए बी और सी तीनों ही पार्टियां मैदान में है। उत्तराखंड में हर तरफ आम आदमी अब बदलाव के लिए मोर्चा संभाले हुए खड़ा है। उन्होंने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें मौका दिया तो हमने दिल्ली के लोगों के लिए काम करके दिखाया और उत्तराखंड के कई लोग दिल्ली में रहते हैं आप लोग उनसे संपर्क करके हमारे कामों के बारे में पूछ सकते हैं उत्तराखंड में भी हम सरकार बनने के बाद ऐसे ही कामों को अंजाम देंगे। उन्होंने कहा कि आज सरकारी स्कूलों का स्तर गिर चुका है और सरकारी स्कूलों से लोगों का विश्वास उठ चुका है लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों से नाम कटवा कर प्राइवेट स्कूलों में नाम लिखवा रहे हैं लेकिन दिल्ली में लोग प्राइवेट स्कूलों से नाम कटवा कर सरकारी स्कूलों में लिखवा रहे हैं ,क्योंकि वहां के सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूलों से बेहतर है और वहां पर हम सभी बच्चों को शिक्षा मुक्त देते हैं। शिक्षा के बाद हमें दिल्ली में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज शुरू करवाए जिसका आज लोगों को फायदा मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि हम उत्तराखंड में सरकार बनने के बाद दिल्ली की तरह यहां पर लोगों को 24 घंटे बिजली देने के साथ 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे। सरकार बनने के 24 घंटे के अंदर आपका बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। हमारी सरकार दिल्ली में शहीदों के परिजनों को ₹1 करोड सम्मान सहायता राशि देती है और उत्तराखंड में भी इस योजना को लागू किया जाएगा। हमारी गारंटी से कांग्रेस और बीजेपी बौखला चुकी है ,वह कहते हैं कि केजरीवाल सब कुछ मुफ्त दे रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का बजट 57000 करोड रुपए है और दिल्ली का बजट हमारी सरकार बनने पर 30,000 करोड रुपए था ,लेकिन सारे भ्रष्टाचार के दरवाजों को बंद करके हमने दिल्ली के बजट को दोगुना किया और उत्तराखंड में भी हम भ्रष्टाचार के सभी दरवाजों को बंद करके यहां के बजट को दोगुना करते हुए अपनी तमाम योजनाओं को धरातल पर उतारेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हम 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कर रहे हैं तो कांग्रेस बीजेपी के पेट में दर्द हो रहा है। वह कहते हैं कि जनता इससे निकम्मी होगी लेकिन जिन नेताओं को हर महीने 3000 यूनिट बिजली मिलती है क्या वह नेता निकम्मे नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कोई भी सरकार किसी मंत्री के बाप के पैसे से नहीं चलती जनता के वोट और जनता के नोट से सरकार बनती और चलती है। आम आदमी पार्टी का नारा है वोट हमारा नोट हमारा तो काम भी हमारा । उन्हें आगे कहा कि लोग कह रहे हैं कि उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी आनी चाहिए। लोग अक्सर कहते हैं कि हम खानदानी कांग्रेस या बीजेपी वाले लेकिन आप ही बताएं कि आपके घर में झाड़ू आपके दादा के जमाने से है तो आखिर आप खानदानी कांग्रेस और बीजेपी वाले कैसे हुए आप सभी लोग तो खानदानी झाड़ू वाले हैं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि अब की बार 21 साल पुरानी राजनीतिक गंदगी को झाड़ू से साफ करने के लिए एकजुट हो जाएं । यह चुनाव 1 दिन का चुनाव नहीं बल्कि 5 साल के भविष्य तय करने वाला चुनाव है । उन्होंने कहा कि अबकी बार अरविंद केजरीवाल या कर्नल कोठियाल के नाम पर वोट नहीं बल्कि अपने क्षेत्र और अपने विकास के लिए वोट दीजिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!