छतरपुर रेलवे फाटक के ऊपर फ्लाईओवर की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना

Share Now

14 वे दिन धरना जारी
दिनेशपुर

रीड दिनेशपुर के छतरपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता किशोर हाल्दार का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन 14 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान पूर्व विधायक समेत कांग्रेस पार्टी की दर्जनों पदाधिकारियों ने धरनास्थल पर पहुंचकर आंदोलन को अपना समर्थन दिया।

रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर की मांग को लेकर

धरना


इस दौरान कांग्रेस आईटी प्रकोष्ठ के विधानसभा प्रभारी किशोर हाल्दार ने कहा कई सालों से क्षेत्र की जनता छतरपुर रेलवे फाटक के ऊपर फ्लाईओवर की मांग कर रही है। लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जब से छतरपुर रेलवे स्टेशन का निर्माण हुआ है तब से अक्सर यहां मालगाड़ियां आती हैं और संटिंग प्रक्रिया होती है। फाटक गिरने से यहां सिडकुल और सरकारी कर्मचारियों के अलावा छात्र एवं एंबुलेंस समेत अन्य वाहन घंटों जाम में फंसे रहते हैं। उन्होंने कहा जन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने तीन दिसंबर को जिलाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा था। 15 दिसंबर तक कोई आश्वासन नहीं मिलने पर वे बेमियादी धरने पर बैठ गये। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है
किशोर हालदार कांग्रेसी आईटी प्रकोष्ठठ के विधानसभा प्रभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!