महिला सशक्तिकरण की दिशा में पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल की अभिनव पहल – 18 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों को सामग्री वितरित

Share Now

मोरी (उत्तरकाशी), 10 मई 2025
विकासखंड मोरी के आराकोट बंगाण क्षेत्र की 18 ग्राम पंचायतों की महिला मंगल दलों को शनिवार को विधायक निधि से आवश्यक सामग्री वितरित की गई, जिसमें टैंट, कुर्सियाँ, बर्तन, दरियाँ, ढोलक सहित कुल 15 प्रकार की वस्तुएँ शामिल थीं। यह आयोजन पुरोला विधायक श्री दुर्गेश्वर लाल की उपस्थिति में उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।


👩‍🌾 मातृशक्ति को मिली सामूहिक आयोजनों की सौगात

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं और विधायक की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। ग्रामीण क्षेत्रों में धार्मिक, सांस्कृतिक व सामाजिक आयोजनों में अब महिलाएं स्वयं संसाधनों के साथ भागीदारी निभा सकेंगी, जिससे उनकी सामाजिक सक्रियता और आत्मनिर्भरता को नया बल मिलेगा।


🔍 पारदर्शिता और विकास का नया मॉडल

विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि यह केवल सामग्री नहीं, बल्कि सशक्तिकरण का माध्यम है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ‘लखपति दीदी योजना’ और अन्य महिला कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से ग्राम स्तर तक आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण को संवैधानिक और व्यावहारिक आधार भी दिया गया है – जैसे तीन तलाक कानून, समान नागरिक संहिता (UCC) जैसे ऐतिहासिक कदम।


📈 तीन वर्षों में ऐतिहासिक विकास

विधायक ने अपने संबोधन में तीन वर्षों के कार्यकाल में पुरोला विधानसभा में हुए विकास कार्यों का विवरण साझा किया और कहा कि अब विधायक निधि का पारदर्शी उपयोग हो रहा है, जिससे हर गाँव को सामूहिक रूप से लाभ मिल रहा है। पहले की तरह निधियों का बँटवारा अनियमित नहीं, बल्कि न्यायसंगत और जनहितैषी हुआ है।


👥 कार्यक्रम में शामिल हुए कई जनप्रतिनिधि

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह चौहान ने सरकार और विधायक की नीतियों को सराहा।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश चौहान, मंडल अध्यक्ष प्रेम सिंह चौहान, निवर्तमान अध्यक्ष ईश्वन पंवार, दर्शन सिंह रावत, जिला मंत्री जयचंद रावत, ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष चमन रावत, सुखदेव सिंह राणा, उमेन्द्र आस्टा, प्रकाश चौहान, सुमित चौहान, सुमन रावत, परमेश्वरी रावत, जितेन्द्र चौहान, पम्मी रावत, शिशपाल रावत समेत कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


📢 Meru Raibar का संदेश:

महिला सशक्तिकरण केवल नारा नहीं, अब ज़मीनी हकीकत बन रहा है। पुरोला जैसे दूरस्थ क्षेत्र में भी यदि संसाधन, नेतृत्व और नीयत साफ हो, तो गांवों की मातृशक्ति को आगे बढ़ाना संभव है। विधायक दुर्गेश्वर लाल की यह पहल समावेशी विकास और सामाजिक भागीदारी की मिसाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!