उद्योग मित्र समिति की बैठक मे गैरहाजिर अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम को तत्काल उपस्थित आहोने के निर्देश

Share Now

नैनीताल – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में जिला उद्योग केंद्र कार्यालय में जिला उद्योग मित्र समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अधिशासी अभियन्ता पेयजल निगम ग्रामीण द्वारा बैठक में प्रतिभाग न करने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए।


बैठक में जनपद में लघुउद्यम और हस्त शिल्पकार क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे प्रथम दो उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र व प्रोत्साहन राशि दी गई। प्रथम उद्यमी को रुपये 06 हजार व द्वितीय उद्यमी को रुपये 04 हजार प्रोत्साहन के रूप में दिए गए। लघुउद्यम में जगदीश पांडेय व राजदा बेगम को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। हस्त शिल्पकार में मैसर्स पैनटोन पॉली प्लास्टर व मैसर्स पूजा टैंक पैक को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने मैसर्स तेजल ग्रुप एंड इंडस्ट्रीज, कठघरिया, हल्द्वानी के पुनः संचालन हेतु राजस्व, उद्योग व हिमालयन चौंबर्स ओफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को संयुक्त निरीक्षण कर विधिक परामर्श अनुरप यूनिट खोलने, लोनिवि निर्माण खंड रामनगर की कालाढुंगी से कोटाबाग मोटरमार्ग के चौड़ा करने सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही हेतु शासन में पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।
बैठक में रामनगर के तेलीपुरा चिलकिया सड़क को चौड़ा करने, पावर हाउस से नरसिंह तल्ला कमलुवागंजा तक सड़क मरम्मत कराये जाने, भुजियाघाट क्षेत्रवसे सूर्या गांव सातताल मोटरमार्ग बनाए जाने आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी टीआर बीजूलाल, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, लीड बैंक अधिकारी बीएस चौहान, हिमालयन चैंबर्स आफ कामर्स एंड इन्डस्ट्रीज के सचिव मनोज रावत, सेट्रल ग्राउंड वाटर आथोरिटी के प्रशांत आर्य, एमएसएमई के सहायक निदेशक अमित कुमार सहित उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!