एडीएम के निरीक्षण में राशन की दुकानों में पाई गईं अनियमितताएं, डीएसओ को दिए कार्यवाई के निर्देश

Share Now

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका द्वारा राशन की दुकानों पर निरीक्षण करते हुए स्टॉक आदि व्यवस्था एंव स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच करने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एस.के बरनवाल द्वारा मै0 बृजबाला अग्रवाल डोईवाला, मै0 जे.पी जोशी नई बस्ती रेसकोर्स एवं मै0 विमला सिंघल मण्डी कारगी रोड में अनियमिता पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।
मैसर्स विमला सिंघल मण्डी में 600 राशन कार्ड प्राप्त हुए जो वितरित नहीं किये गए हैं, जिसका कारण जानने पर कार्ड पर सभी फोन नम्बर गलत होना बताया गया है, स्टॉक रजिस्टर तथा बोर्ड अद्यतन नहीं है, स्टॉक रजिस्टर में वितरण तिथि अंकित नहीं है। दुकान में उपलब्ध खाद्य सामग्री का स्टॉक रजिस्टर से आनलाईन मिलान नहीं हो पाया ना ही वितरण पंजिका से घटाया गया है। स्टॉक रजिस्टर में अंकित मात्रा का भोतिक रूप से मिलान नही हो पाया तथा स्टॉक बोर्ड पर स्टॉक के बजाए रेट भरा हुआ है।
मै0 जे.पी जोशी नई बस्ती रेसकोर्स में निरीक्षण के दौरान समस्त रजिस्टर एवं बायोमेट्रिक मशीन उपलब्ध न होने, दुकान पर राशन स्टॉक रजिस्टर से बहुत अधिक पाया गया, जिसका रजिस्टर एंव आनलाईन मिलान नही हो पाया, शिकायत पुस्तिका नही मिली, स्टॉक रजिस्टर पर लाभार्थी का हस्ताक्षर नहीं है, आनलाईन स्टॉक रिजस्टर दुकान द्वारा नही दिखाया गया है। इसी प्रकार मै0 बृजबाला अग्रवाल डोईवाला राशन की दुकान पर स्टॉक बोर्ड भरा नही पाया गया। उपरोक्त दुकानों पर अनियमितता गंभीर लापरवाही पाए जाने पर मै0 जे.पी जोशी नई बस्ती रेसकोर्स एवं मैसर्स विमला सिंघल मण्डी का लाईसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!