जंगलचट्टी मार्ग फिर सुचारु, केदारनाथ यात्रा दोबारा शुरू

Share Now

🚶‍♂️ जंगलचट्टी मार्ग फिर सुचारु – श्री केदारनाथ धाम यात्रा फिर से शुरू 🌄


सोनप्रयाग से खबर है कि श्री केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा अब एक बार फिर से विधिवत रूप से शुरू हो चुकी है।

15 जून को जंगलचट्टी के पास भारी वर्षा के चलते एक छोटे गधेरे में अचानक मलबा और पत्थरों के आने से यात्रा मार्ग आंशिक रूप से बाधित हो गया था। प्रशासन ने तत्क्षण सुरक्षा के दृष्टिकोण से यात्रा को अस्थायी रूप से रोका, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

लेकिन जैसे ही बारिश थमी, प्रशासन ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए तुरंत एक्शन में काम शुरू किया। संबंधित विभागों और कार्यदायी संस्थाओं की तत्परता से देर शाम तक मलबा और पत्थरों को हटाने का कार्य युद्धस्तर पर किया गया।

अब सुबह से मौसम अनुकूल होते ही पूरा पैदल मार्ग साफ कर दिया गया है और केदारनाथ यात्रा पूरी तरह से सामान्य रूप से संचालित हो रही है।

🌧️ हालांकि, उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने आज और आने वाले कुछ दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। अचानक तेज बारिश, भूस्खलन या ऊपर से पत्थर गिरने जैसी घटनाएं संभावित बनी हुई हैं।

👉 इसको ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले मौसम की ताजा जानकारी अवश्य लें, प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें और सावधानीपूर्वक यात्रा करें।

🙏 श्रद्धा के साथ सुरक्षा भी ज़रूरी है। श्री केदारनाथ धाम की यात्रा का आनंद लें, लेकिन मौसम की करवट से रहें सतर्क।


🗞️ Meru Raibar – आपके क्षेत्र की आवाज, आपकी सुरक्षा की सोच।
📍 उत्तराखण्ड के तीर्थ और पर्यटन स्थलों की हर अपडेट के लिए जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!