दून में मानव श्रंखला बनाकर होगा हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का शुभारम्भ

Share Now

देहरादून। कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में करोड़ों लोगों की भागीदारी में आयोजित ऐतिहासिक कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा की समाप्ति पर 30 जनवरी को राहुल गांधी जी द्वारा जम्मू-कश्मीर पीसीसी कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ समाप्ति की जायेगी। इसी परिपीक्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आगामी 26 जनवरी से देश भर में ‘‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’’ का शुभारंभ हो रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी द्वारा उत्तराखंड राज्य के लिए इस अभियान के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक अजय कुमार लल्लू एवं एआईसीसी के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव के निर्देश पर 30 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रति सद्भावना प्रकट करने हेतु प्रदेश मुख्यालय देहरादून में मानव श्रंखला बनाकर हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जायेगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना को हाथ से हाथ जोड़ो मानव श्रंखला कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने सूर्यकान्त धस्माना से अपेक्षा की है कि वे देहरादून जिला एवं महानगर अध्यक्षगणों, आनुषांगिक संगठनों के अध्यक्षगणों एवं जनपद के सभी वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श कर कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में सहयोग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!