उत्तरकाशी की 5 बालिकाओ की मदद के लिए आगे आया देहरादून का कनिस्क अस्पताल

Share Now

राजधानी देहारादून मे मेडिकल क्षेत्र मे आधुनिक सुविधाओ के साथ मरीजो के इलाज मे लगे कनिस्क अस्पताल ने अपनी आय से निर्धन परिवार के बच्चो की बेहतर शिक्षा के लिए एक और कदम आगे बढ़ते हुए सुदूर उत्तरकाशी जिले की 5 बालिकाओ का चयन किया है | 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर खुद कनिस्क परिवार की तरफ से डॉ ऋतु गुप्ता बच्चो के लिए आयोजित एक कार्यक्रम मे इसकी घोषणा करेंगी |

चयनित सभी बलिकए हादसे मे खो चुकी है अपने पिता को

कनिष्क अस्पताल देहरदून के द्वारा  उत्तरकाशी जिला मे शिक्षा  प्रोत्साहन  हेतु  पाँच निर्धन  छात्राओं को आर्थिक मदद के लिए चुना गया है । जिसमें  कनिष्क अस्पताल के  प्रेरणास्त्रोत एवं संस्थापक तथा उत्तराखंड राज्य के वरिष्ठ  डॉक्टर  डॉ  मुकेश कुमार गुप्ता , डॉ ऋतु  गुप्ता एवं कनिष्क परिवार  के सहयोग  से  वे  मेधावी बच्चे जो  कि गरीब पारिवारिक स्थिति के कारण उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर सकते  ऐसे  बालिकाओं की शिक्षा  को पूर्ण करने हेतु  को  कनिष्क अस्पताल  द्वारा  आर्थिक  मदद   दी जाएगी

बाल दिवस पर बच्चो को समर्पित एक पहल

रविवार ( 14 नवंबर  2021 ) को उत्तरकाशी में  आयोजित   कार्यक्रम  में  निर्धन, अनाथ बच्चों  को  स्कॉलरशिप प्रदान  की जाएगी  साथ  ही

बच्चों के भरण पोषण , आर्थिक, शिक्षा, काउंसलिंग, मानसिक और स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता  भी  की  जायेगी| इस वर्ष के लिए चयनित बालिकाओ मे करिश्मा भट्ट बड़ेथी , सोनम बड़कोट , काजल गुंडियात गाँव अनामिका धनारी, और  मनीषा रतुड़ी चमियारी से है | इन सभी बच्चो ने किसी न किसी हादसे मे अपने पिता को खोया है और अपनी पढ़ाई आगे जारी रखने के लिए इन्हे आर्थिक मदद दरकार थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!