काशीपुर
दहेज एक्ट में में पांच नामजद
आम तौर पर दहेज उत्पीड़न के मामले मे ससुराल पक्ष पर मुकदमे मे पति के साथ सास- ससुर आरोपी होते है किन्तु काशीपुर मे पति – पत्नी दोनों को घर से निकालने के बाद दोनों ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है| इससे पूर्व पुलिस ने तीन काउन्सलिन्ग कर समझौते का प्रयास किया किन्तु बात नहीं बनी |
विवाहिता ने दहेज उत्पीड़न का अपने ससुराल जनों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में मुकदमा दर्ज कराया है पिछले काफी समय से सुसरालियो से दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा को लेकर महिhला हेल्पलाइन में कोन्सिलिग चल रही थी| तीन काउंसलिंग पूरी होने के बावजूद भी जब वार्ता सफल नहीं हुई तो पुलिस ने ससुराल पक्ष के 5 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न वह घरेलू हिंसा का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं | पीड़िता का आरोप है कि शादी के समय परिवार जनों ने सामर्थ्य अनुसार दान दहेज भी दिया था लेकिन इन लोभी ससुरालियों ने दहेज की मांग कुछ दिन बाद ही शुरू कर दी थी| काफी समझाने के बावजूद यह लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए आज पुलिस ने भाजपा के एक नेता सहित 5 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है |यहां बता दें कि पीड़िता की शादी 12 दिसंबर 2018 को मुरादाबाद के गोविंद नगर में विक्की प्रजापति के साथ हुई थी लेकिन पीड़िता का कहना है कि पति पत्नी को ससुरालियों ने घर से निकाल दिया था इसी के चलते पीड़िता ने अपने सुसरालियो के विरुद्ध मुकदमा भाजपा नेता सहित अन्य 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं अब देखना है कि कब तक पुलिस इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पाएगी, आज भी पति पत्नी अपने मायके में पति के साथ रह रही है.. ।
वाइट : देवेन्द्र कुमार पाल,,,,अधिवक्ता वादी पक्ष
वाइट : महिला पीडिता