उत्तराखंड की राजनैतिक बिसात पर खिलाड़ियो के खड़े होने से पूर्व ही दिल्ली की केजरी सरकार ने कोमेंट्री कर चौके छक्के लगाने का अलाउंसमेंट करना भी सुरू कर दिया है | अपने हर दौरे मे एक घोषणा करने वाले आप नेता केजरीवाल के उत्तराखंड मे पांचवे दौरे से आप कार्यकर्ताओ को फिर एक नयी घोषणा की उम्मीद बंध गई है | उत्तरकाशी मे पत्रकरवार्ता मे महिला नेत्री पुष्पा चौहान ने संभावना जताई कि इस बार महिलाओ के लिए घोषणा हो सकती है | उत्तराखंड मे बिना खाता खोले जिस तरह से आम आदमी पार्टी घोषणा पर घोषणा किए जा रही है उससे उत्तराखंड क्रांति दल जैसी लोकल पार्टी के अंदर भी कुछ घोषनाए हिलोरे मारने लगी है | आखिर क्या बुराई है ? क्या जाता है सरकार बनी तो सोचेंगे तब तक विधान सभा चुनाव के जाल के नीचे दाना फेंकने मे क्या हर्ज है ? ऐसे मे यूकेडी भी गारंटी के साथ घोषणा की बरसात कर दे तो उत्तराखंड मे मतो की अच्छी फसल तैयार हो सकेगी |
गिरीश गैरोला
आम आदमी पार्टी ने उत्तरकाशी में एक प्रेसवार्ता का आयोजन कर दिल्ली के सीएम और आप मुखिया अरविंद केजरीवाज के 5 वीं बार उत्तराखंड दौरे पर आने की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को अरविंद केजरीवाल अपने पांचवे दौरे पर उत्तराखंड के काशीपुर मे आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी ही बेसब्री से उनके इस दौरे का इंतजार कर रहे हैं और इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारियां भी कर ली हैं। आप नेत्री पुष्पा चौहान ने बताया कि इस दौरे पर अरविंद केजरीवाल चौथी बडी घोषणा कर सकते हैं जिसका आप कार्यकर्ता सहित प्रदेश की जनता को बेसब्री से इंतजार है।
इससे पहले अरविंद केजरीवाल कुल चार बार उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले अपने उत्तराखंड दौरों पर उत्तराखंड की जनता के लिए तीन गारंटी की सौगात दी थी। जिसे आप की सरकार बनते ही हर हाल में पूरी करने की बात कही थी।
उन्होंने बताया कि सबसे पहले अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश की जनता को 300 यूनिट फ्री बिजली की गारंटी | इस गारंटी अभियान से अब तक प्रदेश के साढे 14 लाख से ज्यादा परिवार जुडकर अपना पंजीकरण करवा चुके हैं, और सरकार बनते ही उन्हे इसका सीधा फायदा भी मिलने लगेगा ।
उन्होंने कहा कि दूसरी गारंटी के तहत प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं और लड़कियों के लिए आप की सरकार बनते ही 6 महीने के अंदर 1 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी और नौकरी नहीं मिलने तक हर परिवार से एक बेरोजगार को 5000 रुपए मासिक बेरोजगारी भत्ते की सुविधा दी जाएगी।
तीसरे दौर पर केजरीवाल ने मुफ्त तीर्थ यात्रा टिकट बांटने कि बात कही| इस योजना के तहत सिर्फ बुजुर्ग ही नहीं बल्कि प्रदेश का हर नागरिक जो देश के और उत्तराखंड के प्रमुख तीर्थों पर दर्शनों के लिए जाना चाहते हैं उन्हें इस योजना से निशुल्क उन सभी धामों में जाने का अवसर आप की सरकार उनको देगी।
उन्होंने कहा कि आज लोग महंगाई से परेशान हैं । बीते 21 सालों में महिलाओं को लेकर दोनों सरकारों ने कोई काम नहीं किया,यहां की महिलाएं आज भी पहाड़ों में पहाड़ सा जीवन जी रही हैं। कभी प्रसव से उनकी रास्ते में मौत हो जाती तो कभी महंगाई को लेकर घर चलाने की परेशानी उनके साथ रहती है। पिछले 21 सालों में महिलाओं के हालात बद से बदतर हो गए, जबकि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने महिलाओं के लिए कई अभूतपूर्व योजनाएं लागू की हैं। महिलाओं को दिल्ली में मुफ्त बस सेवा की सौगात दी है। अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य लाभ दिए, जिसका सीधा फायदा महिलाओं को मिलता है। आप की दिल्ली सरकार मुफ्त बिजली, पानी देती है जिससे महिलाओं को घर चलाने में आसानी होती है। जबकि उत्तराखंड की आबादी में महिलाओं की तादात 50 फीसदी के लगभग है ,लेकिन आज तक दोनों सरकारों ने 21 सालों में उनका हक उनको नहीं दिया है।
उन्होंने कहा अब उत्तराखंड की सभी महिलाएं अरविंद केजरीवाल से उम्मीद कर रही है, वो ही उनकी समस्याओं से उनको निजात दिलाएंगे। उत्तराखंड की महिलाओं को अरविंद केजरीवाल से उम्मीद हैं कि वो जल्द ही उत्तराखंड की महिलाओं के लिए भी बड़ी सौगात देंगे, ताकि उत्तराखंड की महिलाओं के हालत बेहतर हो सके,