गंगोत्री विधान सभा 2022 मे देखो बुद्धि का खेल

Share Now

उत्तरकाशी की गंगोत्री विधान सभा मे विधायक गोपाल रावत की असमय निधन के बाद भले ही कम समय को देखते हुए विधान सभा उप चुनाव नहीं कराये गए,  किन्तु इस बीच 2022 के विधान सभा चुनाव के लिए पार्टी की तरफ से ही दर्जन भर प्रत्यासी चुनावी  मैदान डट गए  हैं  | ऐसे मे बीजेपी के बूथ मजबूत कार्यक्रम मे भले ही सभी प्रत्यासी कमल के फूल का प्रचार कर रहे है,  किन्तु मौका देखते ही अपनी टीम के लोग अपनी दावेदारी का भी दम  भरते दिखाई दे रहे हैं  | ऐसे मे सरकार बनाने का दम  भरने वाली गंगोत्री विधान सभा से  जब कॉंग्रेस और आम  आदमी पार्टी ने अपने ऊमीद्वारों  के नाम सार्वजनिक कर दिये है तब बीजेपी अभी दर्जन भर उम्मीद वारो के बीच मे ही अटकी दिखाई दे रही है |

टिकट के इन्ही दावेदारों मे से एक है बुद्धि  सिंह पँवार – जिनकी शिक्षा एमए एलएलबी है , आरटीआई के रूप मे पहिचान है और लंबे समय तक बीजेपी जिला अध्यक्ष का दायित्व निभा चुके है,  साथ ही एक बार पार्टी इन पर गंगोत्री विधान सभा से चुनाव का दांव भी खेल चुकी है |

बुध्दी सिंह पँवार आरटीआई से भृस्टाचार का खुलासा करने के माहिर माने जाते है और इसी आधार पर इस बार गंगोत्री से टिकट के लिए अपनी दावेदारी कर रहे है | चलिये आपको मिलवाते है बुद्धि  सिंह पँवार से –  जो खुद अपनी जुबान से बताएँगे  कि आखिर क्यो वे इस बार टिकट कि दावेदारी कर रहे है ?  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!