खामोश गंगोत्री – है कोई बोलने वाला ? यहाँ फूटपाथ पर बिछा दी पाइप लाइन ?

Share Now

उत्तरकाशी में meru raibar  की खबर का संज्ञान लेने लेते हुए पुलिस महकमे ने सड़क के किनारे छोटी-छोटी पार्किंग डेवलप कर ट्रैफिक जाम की समस्या कम करने का प्रयास किया है

इसके अलावा अभी भी जिला और पुलिस प्रशासन को  कुछ और प्रयोग करने की जरूरत उत्तरकाशी  मे महसूस हो रही है।

यहाँ  इंजीनियरिंग विभाग से जुड़े ठेकेदारों की गलती का खामियाजा पूरे नगर वासियों को भुगतना पड़ रहा है और नगर की बदसूरती चार धाम यात्रियो द्वारा  पूरे देश और प्रदेश में प्रचारित प्रसारित हो रही है ।

अब उत्तरकाशी केदारनाथ बायपास मार्ग पर  बीआरओ द्वारा करोड़ों की लागत से इंद्रावती नदी के ऊपर बनाए गए पुल को ही ले लीजिए,  इस पुल के दोनों तरफ पैदल चलने के लिए जो मार्ग बनाया गया है,  इसी के नीचे तमाम तरह की पाइप लाइनों को गुजारने के लिए पर्याप्त जगह दी गई है लेकिन हकीकत पर अगर आप नजर दौड़एंगे तो पाएंगे कि पैदल चलने वाले स्थान पर पाइपलाइन डाल दी गई है और जो पाइप लाइन गुजारने के लिए इसमें डक्ट बना हुआ है वह कूड़े से भरा हुआ है।

यह छोटी-छोटी बातें हैं जिन्हें सड़क पर चलते हुए  आम लोग इग्नोर करते हैं और इसी का फायदा उठाते हुए ठेकेदार और संबंधित इंजीनियरिंग विभाग अपना प्रॉफिट तो बढ़ाते ही हैं साथ ही नगर को बदसूरत बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ते और हम लोग चाय की चुसकियो के साथ सरकर को कोसते रहते है आखिर सरकार  भी तो हमसे से चुनकर ही बनती है अगर किसी भी गलत फैसले को लेकर हमारी कोई रिएक्शन या राय नहीं आएगी तो सरकार भी आखिर क्या कर लेगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!