खीर गाड़ से धराली में दहसत-13 की आपदा के जख्म हुए हरे

Share Now
खीर गाड़ से फिर दहसत में धराली।
गंगीत्री राजमार्ग पर हरसिल के पास पर्यटक गाँव है धराली।
वर्ष 2013 की आपदा में खूब डराया था खीर गाड़ ने।
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी में बुधवार देेेर रात गंगोत्री से 25 किमी पहले पर्यटक गाव  धराली में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब गांव के बीच में बहने वाले गदेरे खीर गाड़ में अचानक जल स्तर बढ़ गया। अचानक बड़े जलस्तर के कारण खीरागाड़ के दोनों ओर रहने वाले ग्रामीण घरों से बाहर निकल गए।।
धराली बाजार में  20 होटलों  ओर 5 से 10  घरों में मलबा आने से ग्रामीण दहसत में थे।
श्रीकंठ बुग्याल में बनी झील का जल स्तर बढ़ने से खीरगाड नाला उफान पर आ गया था।
गनीमत रही कि धराली में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई। इससे पहले वर्ष 2013 की आपदा से धराली के लोग दहसत में थे आज फिर वही खौफ लोगो के चेहरे पर देखने को मिला। 2013 की देवी आपदा में धराली के दर्जनों  होटल में मालवा भर गया था और सड़क पर पार्क वाहन पूरी तरह मलवे में दब गए थे ।
मौके पर आपदा प्रबंधन विभाग की टीम, बीआरओ के  आला अधिकारी मौजूद है। डीएम उत्तरकाशी आशीष चौहान ने बताया कि  होटलों एंव ग्रामीणों के घरों में आये मलबे हटाने का काम चल रहा है उम्मीद है कि रात 9 बजे तक होटलों में आये मलबे को हटाया जा सकेगा।।। जिसके बाद स्थानीय प्रशासन होटलों ओर घरों के नुकसान की क्षतिपूर्ति आंकलन कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट देगा। ताकि प्रभावितों को राहत राशि दी जा सके।
error: Content is protected !!