कीर्ति नगर टिहरी : ठेकेदारी मे भी आरक्षण ? बड़े ठेकेदार बन गए नेता- और छोटे बेरोजगार

Share Now

कीर्तिनगर विकास खण्ड के अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने आज कीर्तिनगर ने किया प्रदर्शन

भगवान सिंह देवप्रयाग|

उत्तराखंड के पहाड़ो मे रोजगार का एक प्रमुख साधन ठेकेदारी पर भी आरक्षण की मार पड़ने लगी है | लोक निर्माण विभाग की 60 % सड़के पीएमजीएसवाई के पास ट्रान्सफर हो  जाने के बाद बड़ी ठेकेदार कंपनी ही निर्माण कार्य मे आगे आ पाती है,  बाकी बचे हुए 40% कार्य  को भी बड़े ठेकेदारो के नाम करने से बेरोजगार हुए छोटे ठेकेदारो ने एसडीएम ऑफिस और लोक निर्माण विभाग परिसर मे अपना विरोध प्रकट  किया है |

जनपद टिहरी गढ़वाल देवप्रयाग के  कीर्तिनगर विकासखण्ड के अलकनंदा ठेकेदार एसोसिएशन ने आज कीर्तिनगर उप-जिलाधिकारी कार्यालय सहित पीडब्ल्यूडी के कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।  ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि सरकार उनसे उनका रोजगार छीन कर बड़ी कंपनियों को ठेके दे रही है इसके चलते उनके सामने परिवार पालने का संकट खड़ा होने लगा है।

एसडीएम कीर्ति नगर अजयवीर सिंह को ठेकेदार संघ ने मुख्यमंत्री व सचिव के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन में ठेकेदार संघ की मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए कहा गया और साथ ही कहा कि यदि इन मांगों पर सरकार द्वारा विचार नहीं किया गया  तो इस विधानसभा चुनाव में ठेकेदार संघ उनका बहिष्कार करेगी

संघ के अध्यक्ष विजयंत निजवाला ने बताया कि पिछले चार सालों से लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर में 60 प्रतिशत सड़कें पीएमजीएसवाई में चली गयी हैं, जिसमें बड़े ठेकेदार कार्य करते हैं. बचे हुए 40 प्रतिशत मोटर मार्ग में भी बड़े ठेकेदार ही निविदाएं डाल रहे हैं. इसके कारण पूरे ब्लॉक के डी क्लास ठेकेदारों को सड़कों के निर्माण के ठेके नहीं मिल रहे हैं।

पूर्व प्रमुख निजवाला जी संरक्षक श्री विक्रम सिंह बिष्ट Ji संरक्षक श्री चिरंजी पुंडीर जी अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह चंद् संगठन मंत्री श्री केशवा नंद डंगवाल,सुरेंद्र सिंह कंडारी संरक्षक श्री नरेंद्र रतूड़ी श्री वीरेंद्र जोशी श्री कुंदन सिंह बिष्ट श्री बाल गोविंद Ji श्री बलवीर मेवाड़ श्री सुरेंद्र बर्दवान श्री रणवीर सिंह बिष्ट ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!