टिहरी ; महिला डीएम के छापे मे नदारद कर्मचारियो के छूटे पसीने – नेताओ की टांग पकड़ कर मामला सुलटाने के सुरू हुए प्रयास

Share Now

जिलाधिकारी टिहरी  ने पुनर्वास निदेशालय का किया निरीक्षण – कई अधिकारी  नदारद           

टिहरी|

टिहरी जिले की महिला डीएम ने इस बार  वो करने की हिम्मत दिखाई है जो दसको पहले के घाघ आईएएस मे अक्सर देखी  जाती थी वर्तमान मे तो जिले के डीएम एक प्रशासक की बजाय एक  मैनेजर की भूमिका मे ज्यादा  दिखाई देते है |

जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने अपराह्न में पुनर्वास निदेशालय कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी नदारद मिले जिसमे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी सुनीता तलवार, वैयक्तिक  अधिकारी उत्तम भंडारी व जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र सिंह पडियार शामिल है।  जिलाधिकारी ने अनुपस्थित तीनो अधिकारियों का  का वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण भी तलब किया गया है।

वहीं अन्य कर्मचारियों में सूरज मल व रोहित राणा द्वारा छुट्टी की एप्लिकेशन अधिशासी अभियंता अवस्थापना पुनर्वास खण्ड को लिखी पायी गई जबकि यह पुनर्वास निदेशक को लिखी जानी चाहिए थी। जिसपर जिलाधिकारी ने संबंधित कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब किया है।

सरकारी विभागो का कामकाज किसी से छुपा हुआ नहीं है | सब जानते हुए भी कोई सरदर्द मोल नहीं लेना चाहता है | ऐसे मे शिकायत कर्ता भी मायूस हो जाते है | अगर शिकायत का स्तर  बढ़ा भी लिया  जाय तो अधिकारी मौके पर जाने से पहले ही  शिकायत लीक कर देते है और जांच मे सब कुछ लीपा पोती कर ठीक दिखाया जाता है | सरकारी  दफ्तर मे कर्मचारी घर जवाईं का सा  व्यवहार करते नजर आते है जब मर्जी आ गए –  जब मर्जी चले गए  | जब गायब होना हो तो कुछ समझदार लोग एक प्रथना पत्र अधिकारी की टेबल पर रख देते है – कोई आया तो छुट्टी लगा ली और नहीं आया तो फाड़ दी – पर इस बार ऐसा नहीं हुआ| महिला अधिकारी ने कार्यालय मे पहुच कर मौजूद लोगो की खूब क्लास लगाई | जिसके बाद नदारद लोगो मे हड़कंप मचा हुआ है और नेताओ के साथ अधिकारियों की टांग पकड़ने की जुगाड़ लगाई जा रही है  ताकि मामले को निबटाया जा सके |

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!