- कोटद्वार
दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष एक की मौत 3 घायल-
कोटद्वार गाड़ीघाट के झूला पुल के दो पक्षो में किसी बात को लेकर खूनी संघर्ष हुआ…जिसमे तीन लोग बुरी तरह घायल और एक की मौत हो गयी….बताया जा रहा है कि जो लोग घायल हुए है वे सभी लोग पुताई का कार्य करते थे । मृतक व्यक्ति आरोपियों से जब पैसे से लेने गय तभी किसी बात को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया । झगड़ा इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष में बदल गया । स्थानीय लोगो ने पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से राजकीय बेस हॉस्पिटल पहुचाया। उपचार के दौरान 55 वर्षीय असरफ की मौत हो गई जबकि घायलों का उपचार चल रहा है । दोनों पक्षो की लड़ाई की गंभीरता को देखते हुए बेस होस्पिटल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
वही परिजनों का कहना है कि मारपीट करने वाले आरोपी व्यक्ति अवैध रूप से स्मेक ओर शराब बेचते है और और झगड़े के दौरान इनहोने फावड़ा , हथौड़ी से हमला किया
वही कोटद्वार सीओ गणेश कोहली ने बताया कि दो पक्षो में आपस मे झगड़ा हुआ जिसमें एक पक्ष को गंभीर चोटे आई है । इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है ओर घटना की जांच की जा रही है।