दिनांक 06/07/2022 को थाना डोईवाला पर वादी श्री अनुज पाल पुत्र सत्यप्रकाश निवासी रेसम माजरी थाना डोईवाला जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 05-07-2022 को मैनेअपनी मो0 सा0 घर के बाहर खड़ी की थी सुबह देखा तो मो0 सा0 UK 07BF-1256 होंडा साइन वहाँ नहीं थी मैने आस-पास भी तलाश किया किन्तु नही मिली । जिसको कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी करके ले गया है । जिस पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 227/2022 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 विकेंद्र कुमार के सुपुर्द की गई ।
=
पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर अभियुक्त के हुलिये व वाहन की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने हेतु कुल 2 मार्ग हैं, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 12 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया , इसी क्रम मे पुलिस टीम द्वारा सन्दिग्ध व्यक्ति एवं वाहनो की चैकिंग शुरु की गई तो इसी दौरान दिनांक 07/07/22 को मुखवीर की सूचना के आधार पर बालकुवारी चौक पर चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति मो0 सा0 के साथ पकड़ा गया पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अनीश पुत्र इस्लाम निवासी फतेहपुर टांडा थाना डोईवाला देहरादून बताया पुलिस टीम को देखकर भागने के सम्बन्ध मे सख्ती से कारण पूछा तो माफी मांगते हुए कहने लगा कि मोटर साईकिल संख्या-UK07BF-1256 होंडा साइन रंग काला) मैने झाडियों मे छुपा रखी थी यह मैने रेसम माजरी में एक घर के सामने से चोरी की है और आज मै इस मोटर साईकिल को बेचने की फिराक मे था कि आपने मुझे पकड लिया पकडे गये व्यक्ति को थाना पटेलनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 227/2022 धारा 379 IPC के सम्बन्ध मे अवगत कराया गया व उसके जुर्म से अवगत कराते हुए उक्त मोटर साईकिल बरामद की गई, व पकडे गये व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया व बरामद मोटर साईकिल को कब्जे पुलिस लिया गया । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया ।
