लालकुआं
लालकुआ के बिन्दुखता क्षेत्र में बीती रात्रि हुए उपद्रव एवं पुलिस से मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने काग्रेंस विधानसभा अध्यक्ष सहित दो काग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया सुबह इसकी जानकारी लगते ही नाराज काग्रेंसियों ने कोतवाली को घेराव कर विरोध जताते जमकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
यहां काग्रेसी विधानसभा अध्यक्ष सहित दो कांग्रेसी नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर आज सुबह कांग्रेस के पूर्व केबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के नेतृत्व में सैकड़ों काग्रेंस कार्यकर्ताओं ने कोतवाली का घेराव किया तथा गिरफ्तार कांग्रेस नेताओं से मिलने देने की मांग कर रहे थे। इस दौरान काग्रेंस नेताओं की पुलिस से तीखी झड़प भी हुई जिसपर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने मामला शांत किया इसके बाद काग्रेंसियों ने एसपी कार्यालय का रूख किया।
वीओ,इधर पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल ने बताया कि तीनों कांग्रेसी व्यवहारिक है तथा समाज में उनकी अपनी पहचान है उन्होंने कहा कि बीती रात पुलिस द्वारा जिस तरह से कांग्रेसी नेताओं के साथ मारपीट की गई तथा उन पर उल्टा झूठा मुकदमा दर्ज किया गया जो पूर्णता गलत है
उन्होंने कहा कि पुलिस सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में पुलिस काग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है ऐसा होने नही दिया जाएगा उन्होंने कहा कि प्रदेश स्तर पर बात कर पुलिस की इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाही का विरोध किया जाएगा।
इधर पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने कहा कि बिंदुखत्ता क्षेत्र से बीती रात 112 पर पुलिस को मारपीट कि सूचना मिली थी कि उक्त इलाके में मारपीट हो रही है जिस पर पुलिस ने तुरंत जाकर मारपीट कर रहे दोनों पक्षों को समझाया।
लेकिन वहां मौजूद कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष कमल दानू,राजा धामी, भगवान सिंह धामी, सहित अन्य आधा दर्जन लोगों ने मौके पर उपनिरीक्षक मनोज कुमार चौधरी साथ मारपीट कर दी जिसमें उप निरीक्षक मनोज चौधरी कोगंभीर चोटें आई हैं
उन्होंने कहा कि घटना में शामिल तीनों लोगों को मौके गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अन्य फरार है उन्होंने कहा कि उक्त लोगों के खिलाफ 323, 504, 506 ,332 ,353 के तहत तथा साथ दूसरे पक्ष विक्रम सिंह की तहरीर पर भी उक्त आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा गिरफ्तार किये तीनों लोगो को न्यायालय भेजा जा रहा है
उन्होंने कहा कि पूर्व में भी उक्त नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज है उन्होंने कहा कि मामला तनावपूर्ण स्थिति देख अन्य थानों की फोर्स मंगा रखी है तथा कांग्रेसियों जो कहना है अदालत में जाकर कहें।
हरीश चंद्र दुर्गापाल पूर्व केबिनेट मंत्री।
,बलजीत सिंह भाकुनी पुलिस क्षेत्राधिकारी।