द्वाराहाट/सोमेश्वर: भू कानून की मांग पूरे उत्तराखंड में जोर पकड़ चुकी है। सोशल मीडिया के माध्यम से इस मुहिम को सबसे पहले शुरू करने वाली संस्था 1UK टीम ने 14 अगस्त को सोमेश्वर, बगवाली पोखर और द्वाराहाट में मार्च निकाला और सामाजिक जागरूकता के लिए पर्चे भी बांटे गए।
1UK टीम के संस्थापक दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि अब भू कानून, मूल निवास 1950 एवं हर परिवार से एक नौकरी की मांग सभी पहाड़ी जिलों में फैल चुकी है। सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर तक लोगों ने, खासकर युवाओं ने, इन तीन मांगों का जबरदस्त समर्थन किया है। आज राजधानी देहरादून से लेकर पूरे कुमाऊं और गढ़वाल में जगह जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार को एवं सभी कैबिनेट मंत्रियों को विभिन्न माध्यमों से ज्ञापन पहले भी कई बार दिया जा चुका है।

1UK टीम अल्मोड़ा जिले के अध्यक्ष हरीश भंडारी जी ने बताया कि यदि ये मांगें आगामी विधानसभा सत्र में पूरी नहीं की जाती हैं तो पूरे उत्तराखंड में फैली 1UK टीम सबसे पहले सरकार के विरोध में उतरेगी। “रोजगार नहीं तो वोट नहीं” मुहीम को ब्लॉक स्तर पर चलाया जाएगा।
इस जागरूकता मार्च में दिनेश बिष्ट के साथ 1UK द्वाराहाट ब्लॉक अध्यक्ष सी पी जोशी जी, हरीश भंडारी, भूपाल बिष्ट, राजेन्द्र शर्मा, कैलाश बिष्ट, शंकर राणा, बीरेंद्र बजेठा, पवन नेगी, ललित, इत्यादि मौजूद रहे।