आपदा देखने गए विधायक हुए आपदाग्रस्त, बरसाती नाले में बह गए विधायक धामी

Share Now

पिथौरागढ़ धारचूला की आपदा भ्रमण के दौरान नाले में बह गए विधायक धामी, चोट खाने के बाद मुख्यमंत्री से की अपील नहीं लड़ूंगा 2022 का चुनाव विधानसभा की जनता को सुरक्षित स्थानों पर करें विस्थापित

रिपोर्ट— नदीम परवेज़
स्थान—धारचूला


  • आपदा को देखना और आपदा को महसूस करना दोनों अलग-अलग बातें हैं जिसका आज विधायक धामी को मौके पर ही एहसास हो गया जब आपदा प्रभावित इलाके में दौरा कर रहे थे, इस दौरान धामी बरसाती नाले में बह गए ,करीब 10 मीटर बहने के बाद किसी तरह से साथ चल रहे कार्यकर्ताओं ने उन्हें बचाया। इस दौरान उन्हें काफी चोट भी आ गई । मौके पर ही आर्मी अस्पताल के डॉक्टरों ने उनका प्राथमिक उपचार किया। जिसके बाद विधायक धामी ने प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से एक मार्मिक अपील की उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के विधायक अवश्य हैं, किंतु धारचूला की जनता मुख्यमंत्री को से विस्थापन और रेस्क्यू की अपील कर रही है । उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री चाहेंगे तो वह आने वाले 2022 के चुनाव में चुनाव नहीं लड़ेंगे किंतु इसके एवज में मुख्यमंत्री से आपदा प्रभावित क्षेत्रों से लोगो की सुरक्षित विस्थापन की मांग कर रहे हैं।

आज विधायक हरीश धामी आपदाग्रस्त क्षेत्र मोरी ओर लुमती पहुंचे । गांव वासीयों से मिलें उनका हाल चाल जाना क्योंकि दो दिन पहले मोरी, लुमती में चार मकान और दो वाहन नदी मैं समा गये थे और बीआरओ का पुल भी बह गया था सम्पर्क विहीन क्षेत्र में आर्मी की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया जिसमें गांववासियों को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!