कीचन में घुस गया गुलदार -थम गई सांस,फिर लिया ऐसा फैसला

Share Now

 

हिंसक जनवरो का जंगल छोड़ आबादी में घूमने का शौक इंसानों पर भारी पड़ रहा है। चंद सेकेंड में ग्रामीण महिला के द्वारा सूझबूझ से लिए गए फैसले से न सिर्फ परिवार वाली की जान बची बल्कि पूरे इलाके को भी डर से मुक्ति मिल गयी। किन्तु हमेशा एक जैसी परिस्थिति नही रहती, लिहाजा वन विभाग को इसमें खास योजना बनाई जाने की जरूरत महसूस की जाने लगी है।

भगवान सिंह पौड़ी

जनपद पौड़ी गढ़वाल के च्वींचा गांव में  एक गुलदार रसोई घर कैद हो गया घटना बुधवार दोपहर की है जब गांव में निवास कर रही आशा देवी के घर में गुलदार घुस गया परिवार की सूझबूझ से किसी तरह से गुलदार को रसोई घर में बन्द किया गया गुलदार के कैद होने की सूचना जैसी ही गांव के ग्रामीणों को मिली वैसे ही पूरे गांव और बाजार के लोग गुलदार को देखने मौके पर पहुँच गए वहीँ गुलदार के घर में कैद होने की सूचना पर वन विभाग भी   मौके पर पहुँचा और यहाँ पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पिंजड़े में फ़साने के प्रयास सुरु कर दिए।

गुलदार के घर में कैद होने से आशा देवी के परिवार समेत गांव में दहसत का माहौल बन गया। घटना की जनकारी देते हुए आशा देवी ने बताया की आज दोपहर उनकी बहु रोसोई घर में अपने बेटे के लिए खाना लेने पहुंची तो रसोई घर में गुलदार पाकर होश उड़ गए हालांकि अपनी सूझबूझ से गुलदार को रसोई घर में कैद किया गया।

फ़िलहाल वन विभाग पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पिंजड़े में फ़साने के प्रयास कर रहा है डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग ने बताया की टीम मौके पर है और गुलदार को पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं।

error: Content is protected !!