उफनती नदी में मौत से जूझती जिंदगी, ग्रामीणों का सहारा बना पेड़

Share Now

चमोली। उत्तराखंड में भारी बारिश कहर लगातार जारी है। पहाड़ से मैदान तक हो रही भारी बारिश जमकर तबाही मचा रही है। प्रदेश में भारी बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं और इंसान कुदरत के तांडव के बीच जूझते नजर आ रहे हैं। वहीं, चमोली में भी हो रही बारिश की वजह से लोगों की मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है। चमोली के जोशीमठ विकासखंड के अरोसी गांव में भारी बारिश के कारण नदी उफान पर हैं। जिसकी वजह से अरोसी गांव को जोड़ने वाला पुल बह गया है। इन सबके बीच अरोसी गांव के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं ग्रामीण पेड़ की बल्लियों के सहारे किस तरह नदी पार कर रहे हैं। भारी बारिश की वजह से चमोली में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क के साथ-साथ पैदल रास्ते भी टूट चुके हैं। जिले में करीब 20 लिंक मोटरमार्ग भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते बंद हैं। इसके अलावा नदी-नालों पर बने हुए पैदल पुल भी तेज बहाव में बह चुके हैं।चमोली में अधिकतर नदी-नाले उफान पर हैं और लोग अपनी जरूरत के सामान खरीदने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं। हालांकि, अरोसी गांव में एक पुल भी प्रस्तावित है। लेकिन अभी तक निर्माण शुरू नहीं हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!