ब्रेकिंग हरिद्वार
धर्मनगरी हरिद्वार में दो अज्ञात बदमाशों ने लाखों की लूट कर मैनेजरों को घायल कर दिया। दरअसल रविवार देर रात कनखल में शराब कारोबारी के मैनेजर और कर्मचारी पर बदमाशों ने फायरिंग कर 16 लाख रुपये की नगदी लूट ली। घायल मैनेजर और कर्मचारी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार देर रात तक पुलिस बुलेट सवार बदमाशों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस के अनुसार द लीकर शॉप के शराब व्यवसाय सागर जयसवाल के हरिद्वार शहर में तीन ठेके है। जिसमें गयापाल बतौर मैनेजर कार्यरत्त थे। रविवार की रात को ठेके बंद होने के बाद मैनेजर गयापाल, कर्मचारी संजय और अनंतराम जयसवाल कलेक्शन लेकर कनखल के शक्तिनगर स्थित दफ्तर पर आ रहे थे।
इस दौरान पीछे से बुलेट पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। तीन राउंड फायरिंग में कर्मचारी संजय और मैनेजर गयापाल घायल हो गए।बदमाश कार में रखे रुपयों से भरे बैग लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी लगते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी डॉ. पूर्णिमा गर्ग समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
हालांकि शुरुआती जांच में जानकारी मिली है कि एक युवक पहले ही कलेक्शन लेकर आने वालों का इंतजार कर रहा था। दरअसल यह घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। बरहाल दोनों बदमाश सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को दिखाई दे रहे है। घायल मैनेजर के कमर के पास और कर्मचारी संजय के सिर पर गोलियों के छर्रें लगे है। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है।