उधमसिंहनगर। खुद को एसओजी कर्मी बताकर बुलेरो गाड़ी लूटने तथा रंगदारी मांगने वाले 3 शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटा गया बुलेरो वाहन व लूट में प्रयुक्त स्कार्पियों कार भी बरामद की गयी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा बताया गया कि बीते रोज कमलेश कश्यप पुत्र जानकी प्रसाद निवासी डिबडिबा विलासपुर रामपुर उ.प्र. ने थाना पंतनगर में तहरीर देकर बताया गया था कि अफताब, गुड्डु व उसके साथी सलमान द्वारा बीती 18 जुलाई को इम्पीरियल चैक सिड़कुल में उसकी बुलेरो कार को रोका गया तथा अपने आप को एसओजी कर्मी बताकर उसकी बुलेरो गाडी को लूट लिया गया तथा गाडी छोडने के नाम पर वह रुपये मांगने लगे। सूचना पर थाना पंतनगर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी।
एसओजी कर्मी बताकर बुलेरो लूटने वालों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को आज सुबह सूचना मिली कि उक्त लूट में शामिल आरोपी काशीपुर रोड फ्लाई ओवर रूद्रपुर में देखे गये है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर लूट में शामिल आरोपियों को धर दबोचा गया। जिनके कब्जे से लूटी गया वाहन बुलेरो व घटना में प्रयुक्त वाहन स्कॉर्पियो भी बरामद किया गया है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी आफताब का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिसकी जानकारी की जा रही हैं।