देहरादून। प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने विधान सभा स्थित सभा कक्ष में उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड बोर्ड के सम्बन्ध में बैठक की। बोर्ड बैठक में निदेशक मण्डल से सम्बन्धित एजेंडा पर चर्चा करते हुए पिछले कार्यों की सराहना की गयी। कहा गया कि उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेंट काॅरपोरेशन लिमिटेड में क्वालिटी के साथ क्वालिटी उत्पादन पर जोर दिया जायेगा। गुणवत्ता के बीज की अपूर्ति पर प्रतिबद्धता दिखाई गयी। लगातार तीन वर्ष तक टीडीसी को आपूर्ति करने वाले विश्वसनीय कृषकों को लायलिटी बोनस दिया जायेगा तथा अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जायेगा। टीडीसी में एक स्वस्थ कार्य संस्कृति विकसित करने पर बल दिया गया। पर्वतीय खेती के अनुकूल बीज उत्पादन के लिए जोर दिया गया। टीडीसी की छवि सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया, ताकि यह बाजारी प्रतिस्पर्धा में ठहर सके। टीडीसी पिछले वर्षों में 50 करोड़ नुकसान पर चल रही थी, वर्ष 2018-19 मंे यह नुकसान घटकर मात्र 13 लाख पर आ चुका था तथा अब 2019-20 में फायदे में पहुच गयी है। इस अवसर पर सचिव कृषि हरबंस सिंह चुघ, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड सीड्स एण्ड तराई डेवलपमेंट काॅरपोरेशन डाॅ० नीरज खैरवाल, अपर सचिव वित्त भूपेश तिवारी एवं निदेशक कृषि गौरीशंकर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।