आपदाग्रस्त क्षेत्र में दो दिवसीय दौरे पर 22 अक्टूबर को रवाना होंगे मदन कौशिक

Share Now

देहरादून। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक कल 22 अक्टूबर, शुक्रवार को  नैनीताल जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर रवाना होंगे। मदन कौशिक जी कल दोपहर 2 बजे बिन्दुखत्ता और सूर्याजाला के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद दोपहर 3.30 बजे भाजपा कुमाऊँ संभाग कार्यालय, हल्द्वानी में आपदा कंट्रोल रूम का शुभारंभ करेंगे और आपदा प्रबंधन हेतु भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। हल्द्वानी में रात्रि विश्राम के बाद प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक अगले दिन 23 अक्टूबर, शनिवार रामनगर के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में जाएंगे और दैवीय आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेंगे।
मदन कौशिक के दो दिवसीय दौरे को लेकर आज भाजपा कार्यालय में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जी के कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इस दौरान जिला महामंत्री प्रदीप जनोटी जी, जिला महामंत्री कमलनयन जोशी, भाजपा प्रदेश मंत्री राजेंद्र बिष्ट जी, प्रदेश अनुशासन समिति अध्यक्ष दीपक मेहरा जी सहित जिले के और प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित रहे। दौरे में प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान , सोशल मीडिया सयोंजक शेखर वर्मा भी साथ रहेंगे। पार्टी द्वारा प्रदेश स्तर पर आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए कंट्रोल रूम के निम्न नंबर जारी किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!