मनीष सिसोदिया की ललकार – आखाडा छोड़ प्रेस वार्ता मे बोले मदन कौसिक – राजनीति को गंभीरता से नहीं मज़ाक मे ले रही आम आदमी पार्टी

Share Now

आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया की उत्तराखंड मे सत्ता मे नंबर दो के पावरफल नेता मदन कौसिक को दी गयी खुली चुनोती का मंत्री ने मीडिया मे ही जबाब दिया है | आम आदमी की राजनीतिक मेचोरिटी पर सवाल खड़ा करते हुए कौसिक ने बहस की दिशा ही बदल दी | सरकार को लिखे गए पत्र मे 2020 अंकित करने को लेकर तंज़ कसते हुए मदन कौसिक ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को प्रोटोकॉल की याद दिलाते हुए कहा कि ऐसे ही नहीं हो जाती बहस कही भी?फिलहाल मनीष तो अखाड़े मे पहुच ही गए है और वही से मदन को बार बार बहस के लिए ललकार करे है |

हर बात का एक सिस्टम होता है एक प्रोटोकॉल होता है – बहस कहा होगी कहा नहीं – आम आदमी पार्टी राजनीति को गंभीरता से नहीं मज़ाक मे ले रही है – अपने पत्र मे 2020 की तिथि अंकित करने से साफ है की आप बहुत जल्दबाज़ी मे है – विकास के त्रिवेन्द्र मोडल से प्रदेश की जनता को फाइदा मिल रहा है जबकि दिली की हकीकत कोरोना से लेकर अब तक सब लोगो को मालूम है मदन कौसिक, शासकीय प्रवक्ता

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को दी गई बहस की खुली चुनौती मामले में मदन कौशिक ने जवाब दिया है……उनका कहना है कि मनीष सिसोदिया पलायनवादी सोच से प्रेरित है……और राज्य में भी टूरिस्ट पॉलिटिक्स आम आदमी पार्टी शुरू कर रही हैं……चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी कभी पंजाब, यूपी, गुजरात जैसे विभिन्न राज्यों में चुनाव लड़ती है… जबकि राजनीति में जनता के सुख-दुख में भागिदारी जरूरी होती है……दिल्ली में आप पार्टी की ओर से धरातल पर कोई कार्य नहीं किया है…..कोरोना काल में दिल्ली की स्थिति देश के गंभीर राज्यों में से एक रही है….दिल्ली में पर्यावरण की स्थिति काफी खराब है…….दिल्ली में सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या लगातार घट रही है…….दिल्लीवासियों को 24 घंटों में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली पानी की सुविधा मिल रही है, ऐसे में त्रिवेंद्र मॉडल पर सवाल खड़े करना सही नहीं…..राज्य सरकार की ओर से स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया गया है, रोजगार, शिक्षा, ऊर्जा, पेयजल के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये गये है उत्तराखंडवासी त्रिवेंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित हो रहे हैं…..आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को त्रिवेंद्र मॉडल पर बहस की खुली चुनौती दी है……इसके लिए मनीष सिसोदिया देहरादून दौरे पर है जहां उन्होने 4 जनवरी को देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में मदन कौशिक को डिबेट के लिए न्यौता दिया है
मदन कौशिक, शासकीय प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!