देहरादून। पिथौरागढ़ में नैनीसैनी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। शाम करीब चार बजे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के वक्त रनवे पर विमान फिसल गया। गनीमत रही कि पायलट-सह पायलट समेत सभी यात्री सुरक्षित हैं।
गिरीश गैरोला
जानकारी के अनुसार, विमान गाजियाबाद से हिंडन से यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ लौट रहा था। इस दौरान जैसे ही विमान रनवे पर उतरा उस वक्त अचानक विमान अनियंत्रित होकर फिसल गया। विमान में नौ यात्री सवार थे। नैनीसैनी एयरपोर्ट के मैनेजर एवं एसडीएम तुषार सैनी हादसे की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने बताया कि विमान को भी क्षति नहीं पहुंची है। इसके साथ ही सभी यात्री भी सुरक्षित हैं। उत्तराखंड से हिंडन के लिए जाने वाली ये नौ सीटर ये एक ही फ्लाइट है। यह देहरादून से पिथौरागढ़ और हिंडन के लिए चलती है। सुबह पहले विमान जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ जाता है। इसके बाद पिथौरागढ़ से आधे घंटे बाद फिर देहरादून लौटता है। कुछ देर बात दौबारा पिथौरागढ़ और वहां से हिंडन के लिए रवाना होता है। शाम को यह फ्लाइट फिर पिथौरागढ़ पहुंचती है। इसके बाद देर शाम को विमान देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड करता है।