टीकाकरण के लिए ग्रामंपचायतवार रोस्टर बनाएंः जिलाधिकारी

Share Now

देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने चिकित्सालयों में कोविड संक्रमण सहित अन्य उपचार गतिविधियों में दीर्घकालिक योजना के अन्तर्गत की जाने वाली व्यवस्था यथा, उपकरण, यंत्र आदि का मांगपत्र प्रस्तुत करने हेतु दिए गए पूर्व निर्देशों की समीक्षा करते हुए उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन चिकित्सालयों द्वारा अब-तक मांग प्रेषित नही की गई हैं वे सभी 24 मई को प्रातः 11 बजे से पूर्व अपनी मांग मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। उन्होनंे स्पष्ट किया कि निर्धारित समय पर मांग प्रेषित ना करने वाले चिकित्सालयों के चिकित्साधिकारियों पर निर्धारित प्राविधानों के अनुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने समस्त एमओआईसी को अपने से सम्बन्धित विकासखण्ड में ग्रामंपचायतवार टीकाकरण हेतु रोस्टर बनाएं तथा सम्बन्धित गांव वालों को टीकाकरण की तिथियों के बारे में पूर्व में ही जानकारी प्रेषित की जाए।
उन्होंने कहा कि गांव में जाने वाली विभिन्न शासकीय टीमों के लिए जलपान की व्यवस्था एसडीआरएफ मद से की जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को सैम्पल बढ़ाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त चिकित्साधिकारियों को उनके चिकित्सालय में दवाईयों के स्टाॅक को प्रतिदिन गूगल सीट पर अद्यतन करने के निर्देश दिए ताकि चिकित्सालयों में दवाईयों की उपलब्धता के बारे में पूर्ण जानकारी रहे। मुख्य चिकित्साधिकारी को  ब्लैक फंगस की गाईडलाईन्स के साथ ही इन्फैक्सन से बचाव का विवरण भी सर्कुलेट करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त हो रही हैं कि बिना चिकित्सक के परामर्श के मेडिकल स्टोर से लोग स्टारायड दवा का उपभोग कर रहें है, यह दवा बिना चिकित्सक के परामर्श कैसे दी जा रही है इसके लिए ड्रग इंस्पैक्टर तथा कैमिस्ट एसोशिएशन से इस सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की जाए तथा मेडिकल स्टोर को निर्देशित किया जाए कि बिना चिकित्सक के परामर्श के किसी भी प्रकार स्टारायड, दवा का विक्रय ना किया जाए। उन्होंने कन्ट्रोलरूम प्रभारी को निर्देशित किया कि जिन व्यक्तियों से सम्पर्क करने पर काॅल कनैक्ट नही हो पा रही है या फोन बन्द आ रहा है ऐसे व्यक्तियों से सम्पर्क करने हेतु 2-3 बार प्रयास किया जाए ताकि, सम्बन्धित को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी हो तो चिकित्सालय में उपचार हेतु लाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!