मनोकामना हुई पूरी तो भोले भक्त ने चढ़ा दिये 3 कुंटल लड्डू
ऋषिकेश
अमित कण्डियाल
पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में एक श्रद्धालु की मनोकामना हुई पूरी तो उसने मंदिर के शिवलिंग पर 300 किलो बेसन के लड्डू का भोग लगाया। जिसका मंदिर प्रशासन ने विशेष श्रृंगार किया गया। सिंगार बेहद ही मनमोहक नजर आ रहा है।
पौड़ी जिले के यम्केश्वर ब्लॉक के मणिकूट पर्वत स्थित पौराणिक नीलकंठ महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में शिव भक्तों पहुंचते हैं। माना जाता है कि यह पहुंचकर भगवान शिव से मांगी गई मुरादे भी पूरी होती हैं। यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु अलग-अलग तरह से भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक करते हैं और भोग लगाते हैं। ऐसे ही एक श्रद्धालु की नीलकंठ पौराणिक महादेव मंदिर में भगवान शिव से मांगी गई मन्नत पूरी होने पर श्रद्धालुओं ने 300 किलो बेसन के लड्डू का भगवान शिव के स्वयंभू शिवलिंग पर भोग लगाया। जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने विधिवत पूजा-अर्चना और मंत्रोच्चारण के बाद 300 किलो लड्डू से भगवान शिव का श्रृंगार किया।
नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत शिवानंद गिरि ने बताया कि यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की मान्यता पूरी होती है। यही कारण है कि लोग भगवान शिव को मुराद पूरी होने के बाद भोग लगाते हैं। ऐसे एक श्रद्धालु ने 300 किलो लड्डू का भोग भगवान शिव को लगाया था। जिसका उनके द्वारा श्रृंगार किया गया और प्रसाद के रूप में अब उसको लोगों में वितरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नीलकंठ महादेव मंदिर कई वर्षों पुराना है। यहां का शिवलिंग स्वयंभू है नीलकंठ मंदिर में बहुत दूर-दूर से लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं। खास बात यह है कि सावन के माह में लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं।
शिवानंद गिरी ( महंत, नीलकंठ महादेव मंदिर )