पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत पर भ्रष्टाचार के मामलों पर कार्यवाही और तबादला किये जाने की माँग को लेकरअशासकीय विद्यालयों ने खोला मोर्चा..
भगवान सिंह पौड़ी
पौड़ी जनपद के अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधकों के संगठन ने मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,आज डीएवी इंटर कॉलेज पौड़ी में सम्पन्न हुयी प्रबंधकों की बैठक में फैसला लिया गया की मदन सिंह रावत को पौड़ी जनपद से अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने एवं उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों में कार्यवाही होने तक वह आंदोलनरत रहेंगे।इससे पूर्व बैठक में मदन सिंह रावत द्वारा अशासकीय विद्यालयों में चुनाव न होने देकर,जबरन प्रबंध संचालकों को बैठाने, हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद नियुक्तियां करने,हाल ही में चौबट्टाखाल विधानसभा के विद्यालयों में एलईडी घोटाले में दोषी पाए जाने समेत,नियुक्तियों हेतु स्टिंग में पैसा लेते हुए दिखाई देने और सभी भ्रष्टाचार और हठधर्मिता के मामलों पर चर्चा की गयी।सभी प्रबंधकों ने एक सुर में इस बात पर सहमति बनायी कि पौड़ी जनपद के अशासकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत को पौड़ी जनपद से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना अत्यंत आवश्यक है,बैठक के उपरान्त सभी प्रबंधक जुलूस की शक्ल में मंडलीय शिक्षा निदेशक कार्यालय पहुंचे और मदन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मंडलीय शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि को मदन सिंह रावत पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के अध्यक्ष दीपक पोखरियाल,सचिव उत्तम नेगी समेत जनपद के लगभग सभी अशासकीय विद्यालयों के प्रबंधक मौजूद थे।