अल्मोडा में अनेक युवाओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Share Now

अल्मोडा। विधानसभा क्षेत्र अल्मोडा-52 में हिमांशु पवार के नेतृत्व में 60 से अधिक युवाओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक पर पूर्ण विश्वास रखते हुये कांग्रेस का दामन थाम लिया। आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कर्नाटक ने युवाओं को कांग्रेस विचार धारा पर आस्था व्यक्त करते हुये पार्टी में जुडने के लिये उनका स्वागत अभिनन्दन किया।  इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को अंग वस्त्र पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया। युवाओं के सम्मुख अपने सम्बोधन में श्री कर्नाटक ने कांग्रेस के इतिहास के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि कांग्रेसी एक पार्टी न होकर विचारधारा है जिस विचारधारा का आजादी से लेकर देश के विकास में अविस्मरणीय योगदान है जिसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इसी विचार धारा के नेतृत्व में आन्दोलनकारियों ने देश को आजाद करने के लिये अपने प्राणों की आहुति दी।   कर्नाटक ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब 2022 में प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की सरकार को उखाड फेंक देगी और कांग्रेस की सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है,बेरोजगारी से युवा त्रस्त हैं, संविदा/मानदेय पर नियुक्त कार्मिकों का शोषण हो रहा है, जनकल्याणकारी योजनायें बन्द की जा रही हैं, भाजपा की नीति विकास विरोधी है ये गरीबी हटाओ के स्थान पर गरीबों को मिटाओ के पथ पर चल रहे हैं तथा पूरे उत्तराखण्ड में ड्रग्स व मादक पदार्थाे की तस्करी हो रही है जिससे युवा, छात्र-छात्रायें, बच्चे इसका शिकार हो रहे हैं। नशे को रोकने हेतु कोई ठोस/कडे कदम नहीं उठाये गये जिस कारण नयी पीढ़ी की पौध का अस्तित्व संकट में है। इस अवसर पर मनीष तिवारी, गौरव अवस्थी,रोहित शैली,राकेश बिष्ट, हेम जोशी, कमल उपाध्यय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गौरव काण्डपाल ग्राम प्रधान मटेला अधार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!