उत्तरकाशी – ताँबाखाणी के पास गोदाम मे लगी भीषण आग – फायर ब्रिगेड ने बहाया पसीना

Share Now

उत्तरकाशी ताँबाखाणी के पास गोदाम ‘सेमवाल जनरल स्टोर’ में लगी आग को पुलिस व फायर ब्रिगेड द्वारा स्थानीय लोगों की मदद लेते हुए काबू किया गया:

आज दिनांक 28.12. 2021 को समय लगभग 12:15 बजे उत्तरकाशी में ताँबाखाणी के पास नाग पाल ट्रांसपोर्ट के सामने चंद्रप्रकाश सेमवाल पुत्र श्री तारा दत्त सेमवाल ग्राम बौंगा तहसील भटवाड़ी थाना कोतवाली उत्तरकाशी के गोदाम सेमवाल जनरल स्टोर पर आग लगने की सूचना पर फायर व पुलिस की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों की मदद लेते हुए आग को काबू किया गया। उक्त गोदाम बंद था, जिसमें अंदर से धुआं आने के कारण पड़ोसियों ने बताया कि दुकान में आग लगी है। पुलिस,फायर ब्रिगेड तथा अगल-बगल में रहने वाले लोगों द्वारा ताला तोड़कर आग को काबू किया गया। गोदाम के अन्दर रखा नमकीन बिस्किट, लेज के पैकेट सहित बाकी अन्य काफ़ी समान जलकर राख हो गया। गोदाम में आग शार्ट सर्किट के होने के कारण लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!