देहरादून से उत्तरकाशी वाया सुवाखोली आने वाली टॅक्सी चालको को मसूरी से पहले कोल्हू खेत के पास नगर पालिका मसूरी द्वारा संचालित बैरियर पर रोक कर उनसे जबरन 120 रुपये की पर्ची कटाई जा रही है |
उत्तरकाशी टॅक्सी जीप कमांडर चालक एवं मालिक संघ ने डीएम उत्तरकाशी को लिखे शिकायती पत्र मे कहा है कि टोल टैक्स सिर्फ मसूरी जाने वाले वाहनो को ही देना होता है । उत्तरकाशी जाने वाले वाहन बाहर से ही बिना मसूरी मे प्रवेश किए उत्तरकाशी की तरफ निकाल जाते है, ऐसे मे उनसे टैक्स नही लिया जाना चाहिए । टॅक्सी चालको ने आरोप लगाया कि बैरियर पर टोल टैक्स के ठेकेदार मार पीट पर उतारू हो जाते है और सवारियों के साथ भी बद्दतमीजी करते है | उन्होने बताया कि एसडीएम देहारादून और अधिसाशी अधिकारी नगर पालिका मसूरी इस संबंध मे शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है |
